कबरई (महोबा)। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक गिट्टी से भरा ट्रक पलट जाने से उसमें सवार चालक और क्लीनर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुस्करा निवासी चालक मोहन पुत्र कालीदीन और क्लीनर चंद्रशेखर पुत्र बाला प्रसाद कबरई मंडी से ट्रक में गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम बरबई के पास पहुंचतेे ही सामने से ट्रक आने पर चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया जिससे चालक और क्लीनर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे ट्रैक के पास से शव बरामद
कबरई (महोबा)। महोबा-बांदा रेलवे लाइन में ग्राम सुकौरा के पास एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का तीन दिन पुराना शव रेलवे ट्रेक के किनारे पाया गया। काफी कोशिशों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस ने तीन दिन पुराने शव के बारे में खोजबीन शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परीक्षा शुल्क के नाम पर उगाही की डीएम से शिकायत
बेलाताल (महोबा)। विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत पचारा में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राें से परीक्षा शुल्क के नाम पर हर छात्र से 10 रुपए लिए गए हैं जबकि यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गई है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राें ने जिलाधिकारी डा. काजल और बेसिक शिक्षाधिकारी गंगा सिंह राजपूत को भेजे पत्र में बताया कि प्रधानाध्यापक ने परीक्षा शुल्क के नाम पर पैसा वसूला है। सुघर सिंह राजपूत, संतराम अहिरवार, राधे राजपूत, कल्लू राजपूत, दुलीचंद्र राजपूत, देवेंद्र राजपूत आदि अभिभावकाें ने बताया कि प्रधानाध्यापक कहते हैं कि अगर पैसा जमा नहीं करोगे तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाओगे जिससे मजबूरन पैसा देना पड़ा है। सहायक खंड शिक्षाधिकारी जैतपुर रमाकांत पटेल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है अगर इस तरह का कार्य किया गया है तो अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।