महोबा। खजुराहो की तर्ज पर महोबा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे प्राक्कलन में कुलपहाड़, चरखारी और बेलाताल को शामिल कराने के लिए भाजपाई सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को भाजपाइयाें ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में विधानसभा चरखारी क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहराें को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की मांग उठाई। ज्ञापन में बताया कि पर्यटन की असीम संभावनाएं समेटे बुंदेलखंड के कश्मीर चरखारी को शामिल किए जाने से पर्यटन का जिले में संपूर्ण विकास होगा।
महोबा को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने के लिए जिलाधिकारी स्तर से हुई पहल को देखकर भाजपाई भी सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला संयोजक जीतेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताआें ने पर्यटन के विकास से चरखारी, कुलपहाड़, बेलाताल को जोड़े जाने की मांग डीएम के सामने रखी। वरिष्ठ भाजपाई लक्ष्मीकांत त्रिपाठी और संतोष रिछारिया ने कहा कि जिले के साथ-साथ रियासती नगर रहे जैतपुर, कुलपहाड़ और चरखारी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं जहां ऐतिहासिक धरोहराें की विरासत को संजोकर सैलानियाें को आकर्षित किया जा सकता है। भाजपाइयाें ने पर्यटन विकास के प्राक्कलन में इन कसबाें को जोड़े जाने की मांग के साथ चरखारी में नवनिर्मित भवन आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षाएं चलाने, चरखारी-महोबा मार्ग का निर्माण शुरू कराए जाने और महोबा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को चरखारी में स्थापित कराए जाने के साथ सरकारी गेहूं क्रय केंद्राें में कृषकाें को हो ही परेशानियाें की जानकारी देते हुए निराकरण कराए जाने की मांग भी रखी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, नीरज गुप्ता, दीपक सिंह, राकेश सिंह, डॉ. संतोष चौरसिया, नीरज सोनी आदि मौजूद रहे।