महोबा। जिला अस्पताल में हुए गोलीकांड के बाद अस्पताल में सन्नाटा पसरा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम बिलखी में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी लगा दिए गए हैं। गौरतलब है कि रविवार को जिला अस्पताल में सरेआम हुए गोलीकांड के बाद अभी भी मरीजाें के दिलो और दिमाग में दहशत है। कई मरीज दहशत के चलते रविवार की रात को ही डिस्चार्ज होकर चले गए। सोमवार को अस्पताल में मरीजाें की आवाजाही कम रही। गोलीकांड में स्वास्थ्यकर्मी के घायल होने के बाद चिकित्सक भी सहमे हैं। गोलीकांड की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जिला अस्पताल में पुलिस तैनात करा दी है। उधर थानाक्षेत्र के ग्राम बिलखी में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच हुए झगड़े के बाद रविवार को जिला अस्पताल में गोली चल गई थी। इसके चलते गांव में पार्टी बंदी होने के कारण खासा तनाव बना है। सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम बिलखी में पुलिस तैनात कर दी गई है। दोनाें पक्षाें में टकराव और संघर्ष की आशंका को लेकर थानाध्यक्ष श्रीनगर प्रवीण कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार गांव का जायजा ले रहे हैं।