बेलाताल (महोबा)। अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरी में रविवार की रात गन्ने के खेत पर पिता को खाना देकर घर लौट रहे युवक का गांव से 200 मीटर पहले दो सशस्त्र बदमाशाें ने अपहरण कर लिया। युवक के चिल्लाने पर ग्रामीण छुड़ाने पहुंचे लेकिन बदमाशाें के हवाई फायरिंग करने से जहां के तहां रुक गए। ग्रामीणाें ने अजनर पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात भर जंगल की खाक छानती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
ग्राम बेरी निवासी जयहिंद अहिरवार (22) पुत्र भगवानदास अहिरवार बीकेडी झांसी में बीए फाइनल का छात्र है। खेताें में गन्ने की फसल लगी है। आवारा जानवराें से फसल को बचाने के लिए भगवानदास खेत में फसल की रखवाली करते हैं। रविवार की रात करीब 8.30 बजे जयहिंद पिता को खाना देकर खेत से लौट रहा था। तभी गांव से 200 मीटर पहले तीन सशस्त्र बदमाशाें ने तमंचा लगाकर छात्र का अपहरण कर लिया और तमंचे की बटाें से मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण एकजुट हो गए और छात्र को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। तभी अपहर्ताआें ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे ग्रामीण सहम गए और अपहर्ताआें से भिड़ने का साहस नहीं जुटा सके।
सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अजनर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा जंगल में कांबिंग करते रहे लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। बेटे के अपहरण के बाद परिजनाें का बुरा हाल है। बेटे की जुदाई में मां रोते-रोते बेहोश हो जाती है। होश में आने के बाद पुन: रोने लगती है। अपहरण की इस घटना से गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे है। अपह्रत युवक के पिता भगवानदास का कहना है कि घटना से पहले गांव का ही देवेंद्र उनके बेटे को पूछने आया था। भगवानदास ने थाना अजनर में देवेंद्र पुत्र नारायणदास के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है। भगवानदस का कहना है कि देवेंद्र पर सिंचाई का पैसा बकाया है। कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया, इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है। थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा का कहना है कि कांबिंग की जा रही है जल्द ही अपहर्ता हिरासत में होंगे।