मेडिकल कराने ग्राम बिलखी से आए थे प्रधान व पूर्व प्रधान गुट
महोबा। जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराने आए प्रधान गुट ने दूसरे गुट पर अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। जिससे एक स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। गोली चलने से अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। सब इंस्पेक्टर राजीव यादव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच लोगाें को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर वारदात को अंजाम देने वालाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना श्रीनगर के ग्राम बिलखी में शनिवार सुबह पूर्व प्रधान देवीदीन पुत्र परमलाल और वर्तमान प्रधान केदार पुत्र बृज गोपाल गुट के बीच लाठी डंडे चले। जिससे दोनाें पक्षाें के चार लोग घायल हो गए। दोनाें पक्षाें की तरफ से थाना श्रीनगर में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वर्तमान प्रधान डाक्टरी परीक्षण कराने अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दोनाें गुट जैसे ही इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकले, तभी वर्तमान प्रधान गुट के लोगाें ने पूर्व प्रधान देवीदीन की बंदूक छीनकर फायर झाेंक दिया। जिससे वार्ड ब्वाय फूलचंद्र और बिलखी निवासी रतन राजपूत पुत्र जगदीश राजपूत कोेगोली लगी। जिससे दोनाें लोग घायल हो गए।
अस्पताल में गोलीकांड की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंच गई और प्रधान गुट के हल्के पुत्र ब्रजगोपाल, रतन पुत्र जगदीश लोधी, पप्पू यादव व पूर्व प्रधान देवीदीन और उसके बेटे दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि वर्तमान प्रधान केदार पुत्र ब्रजगोपाल व सतीश पुत्र बृजगोपाल अस्पताल से भाग निकले। पुलिस ने दोनाें गुटाें के आधा दर्जन लोगाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। श्रीनगर थाने से डाक्टरी परीक्षण कराने आए पुलिसकर्मी घटना के समय मूकदर्शक बने रहे। गोली चलने की सूचना पाकर जिलाधिकारी डा. काजल, पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अशोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक आनंद राव कुलकर्णी का कहना है कि दोनाें गुटाें में बंदूक की छीनाझपटी के कारण गोली चली। जिससे स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए।
इंसेट
पब्लिक प्लेस पर हथियार ले जाने पर लगाई रोक
महोबा। जिलाधिकारी डॉ. काजल का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर हथियार लेकर आने जाने पर रोक लगाई जाएगी। यह आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। कहा कि आदेश जारी होने के बाद कोई भी सार्वजनिक स्थान पर हथियार लेकर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि अस्पताल में गोलीकांड की यह दूसरी घटना है। जिसके मद्देनजर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराए जाएंगे।