श्रीनगर महोबा। जलापूर्ति के लिए बनाए गए नलकूपों का जल स्तर घटने से अब पानी का जबर्दस्त संकट बढ़ता जा रहा है। जिससे दो-दो दिन तक लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाता है और लोगों को दूरदराज से पानी ला लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।
श्रीनगर में वर्ष 2000-2001 में श्रीनगर ग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की लागत से जल निगम सिविल शाखा ने गांव में गली गली पाइप लाइनों का जाल बिछाकर जलापूर्ति की शुरुआत की थी । इस योजना के तहत मोहल्ला भैरोगंज और ननौरा रोड पर अलग-अलग पानी की टंकियां बनाई गई थीं। साथ ही पांच नलकूप जलापूर्ति के लिए बनाए गए थे। जिससे सभी वार्डों में जलापूर्ति होती थी। श्रीनगर पेयजल योजना के जोन प्रथम में बनाए गए सभी नलकूपों का जलस्तर काफी पीछे चला गया है। जिससे दिन-रात पंप चलने के बावजूद पानी की टंकी डेढ़ मीटर ही भर पाती है। जबकि एक माह पहले आठ घंटे में ही पानी की टंकी लबालब हो जाती थी और लोगों को पर्याप्त पानी मिलता था। कसबे के मनोहर गंज, बेलाताल रोड़, कुल्लाई पहाड़िया, दाऊपुरा, मुख्य बाजार के बाशिंदों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। चूंकि यहां नलकूपों में पर्याप्त पानी होने के कारण लोगों को पाइप लाइनों से भरपूर पानी मिलता था। जिससे उपभोग और मरम्मत के अभाव में काफी कुंए भी जमींदोज हो गए। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि नलकूपों का जलस्तर घटने से समस्या पैदा हुई है पहली वर्षांत के बाद जलस्तर बढ़ेगा जब तक अन्य संसाधनों से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी और जल्द लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
शहर में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
महोबा। उर्मिल बांध के बीचाेंबीच बने इंटेकवेल के तीन पंप खराब हो जाने से दो दिन से शहर की पेयजल आपूर्ति ठप है। जल निगम के कर्मचारी दो दिन से पंप ठीक करने में जुटे हैं।
महोबा पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत उर्मिल बांध से वर्ष 2011 में पेयजल आपूर्ति की शुरुआत कराई गई थी। तब से शहरियाें को भरपूर पानी मिल रहा है। भीषण गर्मी में भी यहां के बाशिंदाें को पानी की कमी नहीं होती है। उधर शहर के एक इलाके में मदन सागर सरोवर से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है। सरोवर में इस साल पानी ठीक ठाक होने के कारण लोगाें को पर्याप्त पानी मिल रहा है। शुक्रवार की रात को अचानक उर्मिल बांध में बने इंटेकवेल के चार पंपाें में से तीन पंप खराब हो गए। जिससे पिछले दो दिनाें से पानी की आपूर्ति ठप हो गई। शहर में पानी की आपूर्ति न होने से लोग कुआें और हैंडपंपाें का सहारा ले रहे हैं। भीषण गर्मी में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगाें में खासा गुस्सा है। पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल कराने के लिए जल निगम ने कर्मचारियाें को लगाकर पंप ठीक कराना शुरू कर दिया है। उधर जल निगम के अधिशाषी अभियंता छविलाल का कहना है कि पंपाें को ठीक करा दिया गया है। सोमवार से पानी की आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।