चरखारी (महोबा)। क्षेत्रीय विधायक और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के चुनाव दौरान किए गए खोखले वादों को अभी तक धरातल में न दिखने से नागरिकों को बदलाव नहीं दिख रहा है। इस पिछड़े क्षेत्र का विकास न होने से चुनाव में उमा भारती को मत देने वालों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
चरखारी विधानसभा क्षेत्र से यहां के मतदाताओं ने विधानसभा में मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पहुंचाया था ताकि इस पिछड़े क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके लेकिन 20 अप्रैल को नगर के शुक्ला गेस्ट हाउस में विकास के नाम पर नामचीन लोगों को लाकर विकास के सपने दिेेखाने का अनूठा कार्यक्रम किया गया था जो भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप मेें ही सिमट कर रह गया। विकास की दूर तक कोई किरण आज तक उस सेमिनार के परिप्रेक्ष्य में दिखाई नहीं दी।