खन्ना (महोबा)। थाना खन्ना के ग्राम ग्योड़ी में सब्जी लेने के बहाने गई युवती अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। पीड़ित युवती के पिता ने थाना खन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर थाना पनवाड़ी के ग्राम तुर्रा शेरगढ़ में एक युवक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
ग्राम ग्योड़ी निवासी दयाराम पुत्र रामआसरे की बेटी की दो साल पहले बांदा में शादी हुई थी। वह मायके आकर पिता के यहां रहने लगी थी। पुन्निया निवासी गुरु विश्वकर्मा से उसके प्रेम संबंध बन जाने के कारण शनिवार को वह सब्जी लेने के बहाने प्रेमी गुरु विश्वकर्मा के साथ भाग गई। पिता ने गुरु विश्वकर्मा और लक्ष्मण त्रिपाठी के खिलाफ बेटी को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर
पनवाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थानाक्षेत्र के ग्राम तुर्रा शेरगढ़ निवासी अरविंद कुमार शक्तिलाल इंटर कालेज के स्कूल वाहन में बच्चाें को चढ़ाने उतारने का काम करता है।
शुक्रवार को वह स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पिता ने अरविंद के खिलाफ पनवाड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई हैै।
खन्ना (महोबा)। थाना खन्ना के ग्राम ग्योड़ी में सब्जी लेने के बहाने गई युवती अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। पीड़ित युवती के पिता ने थाना खन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर थाना पनवाड़ी के ग्राम तुर्रा शेरगढ़ में एक युवक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
ग्राम ग्योड़ी निवासी दयाराम पुत्र रामआसरे की बेटी की दो साल पहले बांदा में शादी हुई थी। वह मायके आकर पिता के यहां रहने लगी थी। पुन्निया निवासी गुरु विश्वकर्मा से उसके प्रेम संबंध बन जाने के कारण शनिवार को वह सब्जी लेने के बहाने प्रेमी गुरु विश्वकर्मा के साथ भाग गई। पिता ने गुरु विश्वकर्मा और लक्ष्मण त्रिपाठी के खिलाफ बेटी को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर
पनवाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार थानाक्षेत्र के ग्राम तुर्रा शेरगढ़ निवासी अरविंद कुमार शक्तिलाल इंटर कालेज के स्कूल वाहन में बच्चाें को चढ़ाने उतारने का काम करता है।
शुक्रवार को वह स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पिता ने अरविंद के खिलाफ पनवाड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई हैै।