महोबा। शहर के मुख्य मार्ग पर नाला सफाई के चलते सड़क किनारे मलबा इकट्ठा हो जाने से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को पारस होटल के पास दोनाें तरफ से एक साथ टेंपो आ जाने के कारण जाम लग गया जिससे तमाम वाहन जाम में फंस गए। नागरिकाें के प्रयास के चलते आधे घंटे बाद जाम खुला।
शहर के मुख्य मार्ग पर रोडवेज से सुभाष चौकी तक सड़क के दोनाें तरफ दुकानदाराें द्वारा दुकान के आगे सामान रखकर अतिक्रमण कर लिए जाने से रोड संकरी हो गई है। इसी रोड पर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर नाला सफाई का कार्य शुरू करा दिया है। बेहद संकरे इस मार्ग पर नाले के किनारे मलबा पड़े होने से रोड और भी संकरा हो गया जिसके चलते एक साथ दोनाें तरफ से वाहन आ जाने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पीपीएन चौराहा और रोडवेज से तमाम टेंपो यात्रियाें को लेकर चांदाें, पचपहरा होते हुए कुलपहाड़ जाते हैं। इसी मेन रोड से टेंपो चालक सूपा होते हुए चरखारी पहुंचते हैं और तमाम टेंपो चालक रेलवे स्टेशन भी इसी रोड से जाते हैं। इसके चलते इस रोड पर आवागमन बढ़ गया है। इधर नाला सफाई के चलते मलबा पड़ा है। शनिवार को पारस होटल के पास दोनाें तरफ से टेंपो आ गए जिससे मलबे के पास जाम लगने लगा। धीरे-धीरे टेंपो की संख्या बढ़कर 50 पहुंच गई। नतीजतन टेंपो चालक जाम में फंस गए। न तो टेंपो आगे जा सके और न पीछे लंबी लाइन लगी होने के कारण मुड़ सके। जिससे आधा घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई। बाद में नागरिकाें ने हस्तक्षेप कर दोनाें तरफ के सबसे पीछे खड़े टेंपो को एक-एक कर हटवाया और पीछे से आने वाले टेंपो का आवागमन रुकवा दिया। इसके बाद जाम खुला।