महोबा। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रांतीय आह्वान पर अपनी मांगाें को लेकर 21 मई को शिक्षक रैन बसेरा से चलकर आल्हा चौक होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपेगा। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह ने दी।
दहेज मांगने की कोतवाली में शिकायत
चरखारी (महोबा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमरारा निवासी जगमोहन ने बेटी प्रमला की 26 जून को थाना खरेला के ग्राम बपरेथा निवासी बद्री प्रसाद के पुत्र ब्रजभान के साथ तय कर दी थी। शादी के कार्ड भी छप गए और वितरित भी कर दिए गए। अब बद्री प्रसाद ने दहेज में 50 हजार रुपए और दिए जाने की मांग कर दी। न देने पर शादी न किए जाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली चरखारी में की है।