{"_id":"77756","slug":"Mahoba-77756-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपाइयाें ने बैठक कर बनाई निकाय चुनाव के लिए बनाई रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपाइयाें ने बैठक कर बनाई निकाय चुनाव के लिए बनाई रणनीति
Mahoba
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
महोबा। शहरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपाइयाें ने बैठक कर रणनीति बनाई। नगर पालिका और नगर पंचायताें के प्रभारी नियुक्त करते हुए बैठकें निर्धारित कर मजबूत दावेदार प्रत्याशियाें को तलाशने की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी की बैठक शनिवार को अम्बे गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। शहरी निकाय चुनाव के मद्देनजर हुई महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि एवं विभाग संगठन मंत्री कौशल किशोर ने चुनावी तैयारियाें की समीक्षा की। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अध्यक्ष और वार्ड सभासदाें के चयन के लिए पदाधिकारियाें से व्यापक चर्चा की। इसके बाद उन्हाेंने नगर निकाय चुनाव के लिए महोबा नगर पालिका परिषद प्रभारी जीतेंद्र सेंगर और चरखारी नगर पालिका परिषद के लिए प्रभारी जिलाध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी को बनाया गया। कबरई नगर पंचायत प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया को जिम्मेदारी दी। इसी तरह कुलपहाड़ के लिए प्रभारी वरिष्ठ भाजपाई लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को बनाया गया। खरेला नगर पंचायत का प्रभारी संदीप शुक्ला को बनाया गया। प्रभारियाें से आम सहमति के बाद अध्यक्ष और वार्ड सभासदों के सशक्त दावेदार प्रत्याशियाें के चयन के लिए चरखारी में 21 मई, महोबा में 23 मई, कबरई में 22 मई और खरेला व कुलपहाड़ में 20 मई को बैठक निर्धारित कर प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कृष्णा पासवान को क्षेत्रीय संयोजक व बाबूराम निषाद को सह संयोजक बनाए जाने पर खुशी जताई गई। इस मौके पर सीताराम अग्रवाल, विमला दीक्षित, अरुण सक्सेना, जीतेंद्र बुधौलिया, पुष्पा अनुरागी, रामभरोसे शुक्ला, जयसिंह परिहार, नीलम गुप्ता, ममता भदौरिया, पूर्व चेयरमैन राजकुमारी अनुरागी, योगेश मिश्रा, नीरज गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, दिनेश मिश्रा, राकेश गुप्ता समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
महोबा। शहरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपाइयाें ने बैठक कर रणनीति बनाई। नगर पालिका और नगर पंचायताें के प्रभारी नियुक्त करते हुए बैठकें निर्धारित कर मजबूत दावेदार प्रत्याशियाें को तलाशने की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी की बैठक शनिवार को अम्बे गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। शहरी निकाय चुनाव के मद्देनजर हुई महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि एवं विभाग संगठन मंत्री कौशल किशोर ने चुनावी तैयारियाें की समीक्षा की। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अध्यक्ष और वार्ड सभासदाें के चयन के लिए पदाधिकारियाें से व्यापक चर्चा की। इसके बाद उन्हाेंने नगर निकाय चुनाव के लिए महोबा नगर पालिका परिषद प्रभारी जीतेंद्र सेंगर और चरखारी नगर पालिका परिषद के लिए प्रभारी जिलाध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी को बनाया गया। कबरई नगर पंचायत प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया को जिम्मेदारी दी। इसी तरह कुलपहाड़ के लिए प्रभारी वरिष्ठ भाजपाई लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को बनाया गया। खरेला नगर पंचायत का प्रभारी संदीप शुक्ला को बनाया गया। प्रभारियाें से आम सहमति के बाद अध्यक्ष और वार्ड सभासदों के सशक्त दावेदार प्रत्याशियाें के चयन के लिए चरखारी में 21 मई, महोबा में 23 मई, कबरई में 22 मई और खरेला व कुलपहाड़ में 20 मई को बैठक निर्धारित कर प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कृष्णा पासवान को क्षेत्रीय संयोजक व बाबूराम निषाद को सह संयोजक बनाए जाने पर खुशी जताई गई। इस मौके पर सीताराम अग्रवाल, विमला दीक्षित, अरुण सक्सेना, जीतेंद्र बुधौलिया, पुष्पा अनुरागी, रामभरोसे शुक्ला, जयसिंह परिहार, नीलम गुप्ता, ममता भदौरिया, पूर्व चेयरमैन राजकुमारी अनुरागी, योगेश मिश्रा, नीरज गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, दिनेश मिश्रा, राकेश गुप्ता समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।