{"_id":"77755","slug":"Mahoba-77755-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"डमरू से ढोलक तक बजाएंगे निर्दल,स्थानीय निकाय चुनाव में 42 चुनाव चिह्न लगभग तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डमरू से ढोलक तक बजाएंगे निर्दल,स्थानीय निकाय चुनाव में 42 चुनाव चिह्न लगभग तय
Mahoba
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
महोबा। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो लेकिन अधिकारियाें ने चुनाव की तैयारियाें को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उधर चुनाव आयुक्त ने भी निर्दलीय प्रत्याशियाें के लिए 42 चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं जिसके तहत प्रत्याशी चुनाव में डमरू से लेकर ढोलक तक बजाएंगे।
निकाय चुनाव की जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने निर्दलीय नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा सभासद पद पर चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियाें के चुनाव चिह्न चुनाव आयुक्त के निर्देश पर तय कर दिए हैं। इस दफा के चुनाव में कुछ प्रत्याशी मोटर साइकिल और बैलगाड़ी पर चलेंगे तो कुछ प्रत्याशी ढोलक और डमरू भी बजाएंगे। उन्हें यह चुनाव चिह्न मिलना तय माना जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी किए गए चुनाव चिह्नाें में गुलाब का फूल, घंटी, चश्मा, छाता, झोपड़ी, तोप, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, कलम दवात, अनाज ओसाता किसान, आम, उगता सूरज, खड़ाऊं, गमला, गले का हार, ट्रैक्टर, किताब, कुल्हाड़ी, केला, तरकश, तराजू, ताला चाबी, मोटर साइकिल, भुट्टा, बैलगाड़ी, पुल, बेंच, पालकी, नाव, धान का पेड़, बंदूक, फुटबाल, पेंसिल, फावड़ा सहित 42 चुनाव चिह्न निर्दलीय प्रत्याशियाें को चुनाव से पहले आवंटित किए जाएंगे। उधर प्रत्याशियाें ने दौड़धूप तेज कर दी है और चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। तमाम प्रत्याशी पिछले एक माह से अभियान में जुटे हैं। वहीं अभी तक सीटाें का आरक्षण निश्चित न होने के कारण तमाम प्रत्याशी पशोपेश में हैं।
महोबा। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो लेकिन अधिकारियाें ने चुनाव की तैयारियाें को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उधर चुनाव आयुक्त ने भी निर्दलीय प्रत्याशियाें के लिए 42 चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं जिसके तहत प्रत्याशी चुनाव में डमरू से लेकर ढोलक तक बजाएंगे।
निकाय चुनाव की जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने निर्दलीय नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा सभासद पद पर चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियाें के चुनाव चिह्न चुनाव आयुक्त के निर्देश पर तय कर दिए हैं। इस दफा के चुनाव में कुछ प्रत्याशी मोटर साइकिल और बैलगाड़ी पर चलेंगे तो कुछ प्रत्याशी ढोलक और डमरू भी बजाएंगे। उन्हें यह चुनाव चिह्न मिलना तय माना जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी किए गए चुनाव चिह्नाें में गुलाब का फूल, घंटी, चश्मा, छाता, झोपड़ी, तोप, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, कलम दवात, अनाज ओसाता किसान, आम, उगता सूरज, खड़ाऊं, गमला, गले का हार, ट्रैक्टर, किताब, कुल्हाड़ी, केला, तरकश, तराजू, ताला चाबी, मोटर साइकिल, भुट्टा, बैलगाड़ी, पुल, बेंच, पालकी, नाव, धान का पेड़, बंदूक, फुटबाल, पेंसिल, फावड़ा सहित 42 चुनाव चिह्न निर्दलीय प्रत्याशियाें को चुनाव से पहले आवंटित किए जाएंगे। उधर प्रत्याशियाें ने दौड़धूप तेज कर दी है और चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। तमाम प्रत्याशी पिछले एक माह से अभियान में जुटे हैं। वहीं अभी तक सीटाें का आरक्षण निश्चित न होने के कारण तमाम प्रत्याशी पशोपेश में हैं।