महोबा। जिले की दो नगर पालिकाआें और तीन नगर पंचायताें के चेयरमैन और सभासदाें के चुनाव में 138824 लोग मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए 192 मतदेय स्थल और 88 केंद्र बनाए गए हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही अधिकारियाें ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर पालिका परिषद महोबा में 90 मतदेय स्थल और 30 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 67238 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पालिका चरखारी में 23 केंद्र और 31 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां 23569 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। उधर वार्ड संख्या 20 मगरियापुरा के अखंड विद्या मंदिर में बनाए गए केंद्र को हटाकर प्राथमिक विद्यालय बंधानवार्ड में परिवर्तित कर दिया है। नगर पंचायत खरेला में 9 केंद्र और 19 मतदेय स्थल बनाए गएे हैं। जहां पर 12506 मतदाता हैं। कुलपहाड़ नगर पंचायत में 13 केंद्र और 26 मतदेय स्थलाें पर 16212 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पंचायत कबरई के 13 केंद्र और 26 मतदेय स्थलाें पर 19299 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव की निर्वाचन कार्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एडीएम ने चुनाव के बाबत लिया जायजा
महोबा। अपर जिलाधिकारी एके द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी वाईके उपाध्याय के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर चुनाव संबंधी जायजा लिया। चुनाव की क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, इसकी जानकारी ली। साथ ही प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजी गई चुनाव संबंधी जानकारियां लीं। एडीएम ने बाद में चुनाव संबंधी फाइलाें को भी देखा।
बैठक कर बनाई उम्मीदवार चयन की कार्ययोजना
महोबा। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियाें ने बैठक कर चुनाव तैयारियाें की समीक्षा की। साथ ही चुनाव में उम्मीदवार का चयन करने की कार्ययोजना बनाई।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका और पंचायत में सभासद के उम्मीदवार रामप्रकाश दीक्षित, मुकेश गुप्ता, सुभाष सैनी और संदीप शर्मा से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार नगर पालिका चरखारी, नगर पंचायत कबरई, कुलपहाड़, खरेला में सभासद के लिए नगर अध्यक्ष और प्रभारियाें से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। बैठक में त्रिलोक मोहन तिवारी, सौरभ तिवारी, संजीव त्रिवेदी, अली हसन, कृष्णराज सिंह, मुकेश गुप्ता, सईद राइन, सुभाष सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महोबा। जिले की दो नगर पालिकाआें और तीन नगर पंचायताें के चेयरमैन और सभासदाें के चुनाव में 138824 लोग मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए 192 मतदेय स्थल और 88 केंद्र बनाए गए हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही अधिकारियाें ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर पालिका परिषद महोबा में 90 मतदेय स्थल और 30 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 67238 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पालिका चरखारी में 23 केंद्र और 31 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां 23569 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। उधर वार्ड संख्या 20 मगरियापुरा के अखंड विद्या मंदिर में बनाए गए केंद्र को हटाकर प्राथमिक विद्यालय बंधानवार्ड में परिवर्तित कर दिया है। नगर पंचायत खरेला में 9 केंद्र और 19 मतदेय स्थल बनाए गएे हैं। जहां पर 12506 मतदाता हैं। कुलपहाड़ नगर पंचायत में 13 केंद्र और 26 मतदेय स्थलाें पर 16212 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पंचायत कबरई के 13 केंद्र और 26 मतदेय स्थलाें पर 19299 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव की निर्वाचन कार्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एडीएम ने चुनाव के बाबत लिया जायजा
महोबा। अपर जिलाधिकारी एके द्विवेदी ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी वाईके उपाध्याय के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर चुनाव संबंधी जायजा लिया। चुनाव की क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, इसकी जानकारी ली। साथ ही प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजी गई चुनाव संबंधी जानकारियां लीं। एडीएम ने बाद में चुनाव संबंधी फाइलाें को भी देखा।
बैठक कर बनाई उम्मीदवार चयन की कार्ययोजना
महोबा। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियाें ने बैठक कर चुनाव तैयारियाें की समीक्षा की। साथ ही चुनाव में उम्मीदवार का चयन करने की कार्ययोजना बनाई।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका और पंचायत में सभासद के उम्मीदवार रामप्रकाश दीक्षित, मुकेश गुप्ता, सुभाष सैनी और संदीप शर्मा से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार नगर पालिका चरखारी, नगर पंचायत कबरई, कुलपहाड़, खरेला में सभासद के लिए नगर अध्यक्ष और प्रभारियाें से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। बैठक में त्रिलोक मोहन तिवारी, सौरभ तिवारी, संजीव त्रिवेदी, अली हसन, कृष्णराज सिंह, मुकेश गुप्ता, सईद राइन, सुभाष सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।