श्रीनगर (महोबा)। चकबंदी प्रक्रिया की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राजस्व एवं चकबंदी विभाग के अधिकारियाें की संयुक्त टीम गठित की है और चकाें में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं जांच टीम ने श्रीनगर आकर काश्तकाराें के खेताें पर जाकर मौका मुआयना किया और शिविर लगाकर समस्याएं सुनी।
कसबा श्रीनगर निवासी प्रमोद कुमार, बारेलाल, घसीटा, शोभाराम, भवानीदीन, मुन्नालाल, दुर्गा प्रसाद, ब्रजलाल, बैजूू, परमेश्वरी दयाल सहित आधा सैकड़ा किसानाें ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि चकबंदी विभाग के अधिकारियाें ने लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से व्यापक स्तर पर चक बनाने में गड़बड़ी की और काश्तकाराें के बंधी, कुआें, बोर आदि दूसरे किसानाें के नाम दर्ज कर दिए। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ नागेंद्र सिंह को जांच सौंपी और एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार कुलपहाड़ बिंदा प्रसाद एवं चकबंदी विभाग के सहायक बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी को मौके पर जाकर किसानाें के चकाें में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। जिस पर एसडीएम ने टीम के साथ जाकर मिलन केंद्र में किसानाें से पूछताछ की और खेतो में जाकर मुआयना किया। किसानाें ने आरोप लगाया कि लेखपाल व कानूनगो ने निचले स्तर पर धांधली की है। जिससे किसानाें के चक खराब हो गए हैं।