चरखारी (महोबा)। विकासखंड के बम्हौरी खुई में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम गुप्ता ने बर्खस्तगी को लेकर सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि वह 18 वर्षों से काम कर रही है। कभी भी कोई शिकायत उसके खिलाफ नहीं हुई। क्षेत्रीय सुपरवाइजर हर माह पोषाहर कम देती थी। हाटकुक के पैसे का बटवारा करती थीं और हर माह सुविधाशुल्क भी मांगती थी जिसका विरोध करने पर मनगढ़ंत रिपोर्ट बनाकर उसे नौकरी से निकाल दिया। डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।