कुलपहाड़ (महोबा)। कोतवाली में आए नए रंगरूटों की सड़कों पर अवैध वसूली से जनता त्रस्त हो गई है। कसबे के जय प्रकाश, रामकिशोर, नारायणदास, केशव प्रसाद आदि द्वारा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि कोतवाली में हाल ही में आए नए भर्ती के पुलिसकर्मी दिनभर बेलाताल रोड, मुढ़ारी रोड, पनवाड़ी रोड में खड़े होकर वाहनों की चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करते हैं। इससे ग्रामीण खासे परेशान है। कोतवाली पुलिस का कहना है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।