बेलाताल (महोबा)। जैतपुर में घरेलू कलह से परेशान महिला ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी बीच पहुंचे परिजनाें ने आनन फानन में उसे नीचे उतारा, तब तक महिला बेहोश हो गई। तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में भर्ती कराया जहां से उसे छतरपुर रिफर कर दिया गया। कसबा बेलाताल निवासी बैजनाथ की पत्नी ऊषा (40) ने सूना घर पाकर सुबह 10 बजे अपने गले में फांसी का फंदा डालकर जान देने का प्रयास किया। जैसे ही महिला ने गले में फांसी का फंदा डालकर जैसे ही लटकी, उसी बीच उसके परिजन आ गए और आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया। गले में रस्सी के अधिक कसाव से महिला बेहोश हो गई। तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे छतरपुर के लिए रिफर कर दिया जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।