महोबा। जिला पंचायत कार्यालय के साइन बोर्ड और घर से सिलेंडर चोरी के मामले में चौकीदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देना और निलंबित करना अपर मुख्य अधिकारी को महंगा पड़ गया। निलंबन से नाराज चौकीदार ने अपने ही अफसर पर शुक्रवार को सुबह जिला पंचायत कार्यालय परिसर में तमंचे से फायर झाेंक दिया जिससे वह बाल-बाल बच गए लेकिन हाथ में छर्रा लगने से वह घायल हो गए। बाद में चौकीदार ने झपट कर एएमए का गला पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के कर्मचारी पहुंच गए। तब चौकीदार भाग खड़ा हुआ।
गौरतलब है कि 7 मई को जिला पंचायत कार्यालय का साइन बोर्ड और घर के दो सिलेंडर चोरी चले गए थे। इस पर एएमए ने जिला पंचायत कार्यालय के ही चौकीदार के खिलाफ कोतवाली महोबा में तहरीर दी थी। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया था। इस पर चौकीदार की अफसर से तू तू-मै मै भी हुई थी। तभी से चौकीदार अपर मुख्य अधिकारी से रंजिश मान गया। शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी शिवनारायन तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में बने सरकारी आवास से जैसे ही परिसर में निकले, तभी अचानक चौकीदार आ गया और उसने तमंचे से फायर कर दिया जिससे एएमए के हाथ में छर्रा लगा। बाद में चौकीदार ने झपटकर गर्दन पकड़ ली और दबाने लगा। शोर मचाने पर कालोनी के अन्य कर्मचारी निकल आए। कर्मचारियाें को आता देख चौकीदार भाग खड़ा हुआ। बुरी तरह सहमे एएमए को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकाें ने उनके हाथ में मरहम पट्टी कर घर भेज दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने घटना की रिपोर्ट देवव्रत रावत के विरुद्ध कोतवाली महोबा में दर्ज करा दी है। पुलिस हमलावर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
महोबा। जिला पंचायत कार्यालय के साइन बोर्ड और घर से सिलेंडर चोरी के मामले में चौकीदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देना और निलंबित करना अपर मुख्य अधिकारी को महंगा पड़ गया। निलंबन से नाराज चौकीदार ने अपने ही अफसर पर शुक्रवार को सुबह जिला पंचायत कार्यालय परिसर में तमंचे से फायर झाेंक दिया जिससे वह बाल-बाल बच गए लेकिन हाथ में छर्रा लगने से वह घायल हो गए। बाद में चौकीदार ने झपट कर एएमए का गला पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के कर्मचारी पहुंच गए। तब चौकीदार भाग खड़ा हुआ।
गौरतलब है कि 7 मई को जिला पंचायत कार्यालय का साइन बोर्ड और घर के दो सिलेंडर चोरी चले गए थे। इस पर एएमए ने जिला पंचायत कार्यालय के ही चौकीदार के खिलाफ कोतवाली महोबा में तहरीर दी थी। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया था। इस पर चौकीदार की अफसर से तू तू-मै मै भी हुई थी। तभी से चौकीदार अपर मुख्य अधिकारी से रंजिश मान गया। शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी शिवनारायन तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में बने सरकारी आवास से जैसे ही परिसर में निकले, तभी अचानक चौकीदार आ गया और उसने तमंचे से फायर कर दिया जिससे एएमए के हाथ में छर्रा लगा। बाद में चौकीदार ने झपटकर गर्दन पकड़ ली और दबाने लगा। शोर मचाने पर कालोनी के अन्य कर्मचारी निकल आए। कर्मचारियाें को आता देख चौकीदार भाग खड़ा हुआ। बुरी तरह सहमे एएमए को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकाें ने उनके हाथ में मरहम पट्टी कर घर भेज दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने घटना की रिपोर्ट देवव्रत रावत के विरुद्ध कोतवाली महोबा में दर्ज करा दी है। पुलिस हमलावर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।