महोबा। गेहूं क्रय केंद्राें पर कर्मचारियाें द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत पर सदर विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि ने टीम के साथ एफसीआई महोबा क्रय केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं।
शहर के अधिकांश क्रय केंद्राें पर अनाज की खरीददारी नहीं हो रही है और कहीं पर कर्मचारियाें द्वारा मनमानी की जा रही है। इसकी शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि नरोत्तम शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर किसानाें द्वारा बताई गईं समस्याआें को देखा और कर्मचारियाें को खरीददारी करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि केंद्र पर कर्मचारी अनिल कुमार मौजूद नहीं थे जिसकी शिकायत डीएम से की। इस मौके पर संतोष, भपका, सज्जन, नरेंद्र, सुधीर, चंद्रशेखर, पलटू आदि किसान मौजूद रहे।