महोबा। सूबे का निजाम बदलते ही अब सपाइयाें की ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर नजर टेढ़ी हो गई है और बसपा समर्थित ब्लाक प्रमुख को हटाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। इसी मुहिम के तहत शुक्रवार को करीब 41 क्षेत्र पंचायत सदस्याें ने विकासखंड पनवाड़ी के ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को हलफनामे सौंपे।
विकासखंड पनवाड़ी में 58 बीडीसी सदस्य चुने गए थे लेकिन उस समय प्रदेश में बसपा का शासन होने के कारण बहादुर कला से बीडीसी सदस्य पद पर विजयी हुए डीएल यादव को विकासखंड पनवाड़ी का ब्लाक प्रमुख बनाया गया जबकि अन्य बसपा के जमीनी कार्यकर्ताआें को नजरंदाज कर दिया गया। इससे बसपा समर्थित बीडीसी सदस्य भी ब्लाक प्रमुख से नाराज हो गए हैं।
अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी को हटाने के लिए सपाइयाें ने तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है जिससे पहले से नाराज चल रहे बसपा समर्थित बीडीसी सदस्य भी ब्लाक प्रमुख को हटाने की मुहिम में शामिल हैं।
शुक्रवार को सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष और बीडीसी सदस्य अनिल यादव के नेतृत्व में वार्ड 25 पनवाड़ी के मनोज कुमार व देवेंद्र कुमार , विमला देवी रूरीकला, पंकज कुमार घुटई, ओमप्रकाश दिदवारा, अनिल कुमार बहादुरपुर कला, हरीश चंद्र रिछा, विश्वनाथ भरवारा, दिनेश चुरारी, रामचरन भरवारा, महुआ इटौरा के सुखदेव और प्रभा, हरप्रसाद टोला पांतर, सुमन देवी लोहागांव, गोमती लिधौरा खुर्द, उमा देवी नगाराडांग, विद्यारानी लौगारा, कांति फदना, आशारानी अंडवारा, अखिलेशरानी विजयपुर, सुमित रानी बिजरारी, मनु देवी दादरी, प्रेमरानी नटर्रा, राजवती भुजपुरा, क्रांति लिलवां, सुमन नकरा, तुलसारानी नेकपुरा, फूलरानी अमानपुरा, खलक सिंह जखा, विजय सिंह सतौरा, ब्रजेश नगारा डांग, विजय सिंह कनकुआ, अजुददी पनवाड़ी वार्ड 23, जुगल किशोर कोहनिया, नंदराम काशीपुरा, छत्रपाल नकरा, संतराम लोधीपुरा, सुरेंद्र सिंह सौरा, देवी सिंह मसूदपुरा, बैंदाें के रघुनंदन और आजाद सहित 41 बीडीसी सदस्याें ने ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के बाबत हलफनामे सीडीओ को ेसौंपे। सीडीओ वाईके उपाध्याय का कहना है कि अब जांचाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान की तिथि निर्धारित की जाएगी।