महोबा। गल्ला मंडी में आढ़तियाें की दुकान से रोजाना चोरी कर रहे बदमाश सामग्री बेचते रंगे हाथ पकड़े गए। व्यापारियाें ने लोडर गाड़ी में सामग्री लादकर विक्रय कर रहे दो बदमाशाें को जमकर धुना। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
महोबा की नवीन गल्ला मंडी में स्थित दुकानाें में आढ़तियाें की दुकानाें में पीछे से सेंधमारी कर एक सप्ताह से चोरियां हो रही थीं जिससे सशंकित व्यापारियाें ने ही चोरी करने वालाें को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया। व्यापारियाें ने नवीन गल्ला मंडी के साथ-साथ पुरानी गल्ला मंडी में खरीद करने वाले व्यापारियाें को चोरी गए मूंगफली के दाने से भरे बोराें को बेचने आने वालाें की जानकारी तत्काल देने को कहा है। एक सप्ताह से घटनाआें को अंजाम देने वाले चोराें ने बुधवार की रात फुटकर आढ़तिया ओमी और रवि साहू की दुकान को निशाना बनाकर चोरी कर ली। चोर बेखौफ होकर पुरानी मंडी में एक व्यापारी के यहां माल बेचने लगे जिसकी जानकारी आढ़तियाें ने नवीन गल्ला मंडी के व्यापारियाें को दी।
इस मौके पर जैसे ही नवीन गल्ला मंडी के व्यापारी पहुंचे, इन्हें देखकर माल बेचने वाले चोर इधर उधर दुबकने लगे। व्यापारियाें ने उन्हें पकड़कर जमकर धुनाई की। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर गाड़ी और चालक के साथ-साथ चोरी की वारदाताें को अंजाम देने वाले गुल्लू पुत्र पप्पू, विनय पुत्र राजकुमार निवासी आल्हा चौक महोबा और गाड़ी के ड्राइवर पिंटू को हिरासत में ले लिया। व्यापारियाें का कहना था कि लोडर गाड़ी का मालिक एक प्रसिद्ध होटल में कार्यरत है जो कुछ लगाें से मिलकर घटनाआें को अंजाम देने में सहयोग करता है। मामले पर पुलिस ने व्यापारी ओमी की तहरीर पर बदमाशाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस भी एक सप्ताह से घटनाआें को अंजाम देने वाले इन बदमाशाें की अन्य वारदाताें की गहराई से जांच में जुट गई है।
महोबा। गल्ला मंडी में आढ़तियाें की दुकान से रोजाना चोरी कर रहे बदमाश सामग्री बेचते रंगे हाथ पकड़े गए। व्यापारियाें ने लोडर गाड़ी में सामग्री लादकर विक्रय कर रहे दो बदमाशाें को जमकर धुना। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
महोबा की नवीन गल्ला मंडी में स्थित दुकानाें में आढ़तियाें की दुकानाें में पीछे से सेंधमारी कर एक सप्ताह से चोरियां हो रही थीं जिससे सशंकित व्यापारियाें ने ही चोरी करने वालाें को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया। व्यापारियाें ने नवीन गल्ला मंडी के साथ-साथ पुरानी गल्ला मंडी में खरीद करने वाले व्यापारियाें को चोरी गए मूंगफली के दाने से भरे बोराें को बेचने आने वालाें की जानकारी तत्काल देने को कहा है। एक सप्ताह से घटनाआें को अंजाम देने वाले चोराें ने बुधवार की रात फुटकर आढ़तिया ओमी और रवि साहू की दुकान को निशाना बनाकर चोरी कर ली। चोर बेखौफ होकर पुरानी मंडी में एक व्यापारी के यहां माल बेचने लगे जिसकी जानकारी आढ़तियाें ने नवीन गल्ला मंडी के व्यापारियाें को दी।
इस मौके पर जैसे ही नवीन गल्ला मंडी के व्यापारी पहुंचे, इन्हें देखकर माल बेचने वाले चोर इधर उधर दुबकने लगे। व्यापारियाें ने उन्हें पकड़कर जमकर धुनाई की। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर गाड़ी और चालक के साथ-साथ चोरी की वारदाताें को अंजाम देने वाले गुल्लू पुत्र पप्पू, विनय पुत्र राजकुमार निवासी आल्हा चौक महोबा और गाड़ी के ड्राइवर पिंटू को हिरासत में ले लिया। व्यापारियाें का कहना था कि लोडर गाड़ी का मालिक एक प्रसिद्ध होटल में कार्यरत है जो कुछ लगाें से मिलकर घटनाआें को अंजाम देने में सहयोग करता है। मामले पर पुलिस ने व्यापारी ओमी की तहरीर पर बदमाशाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस भी एक सप्ताह से घटनाआें को अंजाम देने वाले इन बदमाशाें की अन्य वारदाताें की गहराई से जांच में जुट गई है।