अजनर (महोबा)। ग्राम खमा में बदमाशाें ने एक घर को निशाना बनाकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे नगदी और जेवरात समेत दो लाख की संपत्ति पार कर दी। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की तहरीर धवर्रा पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। पुलिस बदमाशाें की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।
थाना अजनर के ग्राम खमा निवासी मुन्नीलाल के घर का ताला तोड़कर बदमाशाें ने अंदर प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे एक लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त गृहस्वामी और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे जबकि उसके दो पुत्र गांव में बने दूसरे मकान में सो रहे थे। सुबह होते ही जब गृहस्वामी ने कमरे का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए जब बक्सा खोलकर देखा तो उसमें रखी नगदी और जेवरात भी गायब थे। गृहस्वामी का शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। साथ ही उसके दोनाें पुत्राें को घटना की जानकारी दी। गृहस्वामी ने अपने पुत्राें के साथ पुलिस चौकी धवर्रा में घटना की तहरीर दे दी है। एसआई रामसजीवन का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अजनर (महोबा)। ग्राम खमा में बदमाशाें ने एक घर को निशाना बनाकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे नगदी और जेवरात समेत दो लाख की संपत्ति पार कर दी। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की तहरीर धवर्रा पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। पुलिस बदमाशाें की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।
थाना अजनर के ग्राम खमा निवासी मुन्नीलाल के घर का ताला तोड़कर बदमाशाें ने अंदर प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे एक लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त गृहस्वामी और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे जबकि उसके दो पुत्र गांव में बने दूसरे मकान में सो रहे थे। सुबह होते ही जब गृहस्वामी ने कमरे का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए जब बक्सा खोलकर देखा तो उसमें रखी नगदी और जेवरात भी गायब थे। गृहस्वामी का शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। साथ ही उसके दोनाें पुत्राें को घटना की जानकारी दी। गृहस्वामी ने अपने पुत्राें के साथ पुलिस चौकी धवर्रा में घटना की तहरीर दे दी है। एसआई रामसजीवन का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।