महोबा। जनपद के दो स्थानाें पर एक महिला सहित दो लोग आग से झुलसकर बुरी तरह घायल हो गए। घायलाें को परिजनाें ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत में कोई सुधार न होने पर चिकित्सकाें ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रिफर कर दिया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला भटीपुरा निवासी मनोज कुमार (18) पुत्र कालका प्रसाद की घर में परिजनाें से कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर उसने कमरे में जाकर शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। युवक को जलता देख परिजनाें ने पानी डालकर आग बुझाई। साथ ही गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर चिकित्सकाें ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। श्रीनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बिलरही के मजरा किशोर गंज निवासी राजू अहिरवार की 30 वर्षीय पत्नी सविता चूल्हे में खाना पका रही थी। उसी समय उसे मिरगी का दौरा पड़ गया जिससे वह चूल्हे के पास ही तड़पने लगी। उसी समय चूल्हे से उसकी साड़ी में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े और आग बुझाई। गंभीर हालत में परिजनाें ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टराें ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।