कुलपहाड़ (महोबा)। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कसबे में एक मिठाई की दुकान और अन्य दुकान से नौ सिलेंडर अवैध रूप से उपभोग करते पकड़े गए थे। डीएम डा. काजल के निर्देश पर घरेलू गैस के अवैध उपभोग को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामकिशोर अग्रवाल मिष्ठान विक्रेता और मुन्नीलाल के खिलाफ अवैध गैस उपभोग को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली में पूर्ति निरीक्षक भोलानाथ मकराड़िया ने मुकदमा दर्ज कराया है।
एजेंसी संचालक की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
खन्ना (महोबा)। कसबे में स्थित एचपी गैस एजेंसी संचालक की मनमानी से गैस उपभोक्ताआें को नियमित गैस का वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताआें को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित उपभोक्ताआें ने पत्र भेजकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। गैस उपभोक्ता शिवशंकर सोनी, संतोष सिंह आदि ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि 403 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस दी जाती है। इसमेें गैस की होम डिलेवरी का चार्ज भी शामिल है लेकिन एजेंसी संचालक उपाभोक्ताआें को 405 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस का वितरण कर रहा है। साथ ही होम डिलेवरी भी नहीं की जाती। हालत यह है कि 22 दिन के बजाए 45 दिन में उपभोक्ताआें को सिलेंडर मयस्सर हो पाता है। उपभोक्ताआें ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर गैस व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की।
कुलपहाड़ (महोबा)। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कसबे में एक मिठाई की दुकान और अन्य दुकान से नौ सिलेंडर अवैध रूप से उपभोग करते पकड़े गए थे। डीएम डा. काजल के निर्देश पर घरेलू गैस के अवैध उपभोग को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामकिशोर अग्रवाल मिष्ठान विक्रेता और मुन्नीलाल के खिलाफ अवैध गैस उपभोग को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली में पूर्ति निरीक्षक भोलानाथ मकराड़िया ने मुकदमा दर्ज कराया है।
एजेंसी संचालक की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
खन्ना (महोबा)। कसबे में स्थित एचपी गैस एजेंसी संचालक की मनमानी से गैस उपभोक्ताआें को नियमित गैस का वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताआें को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित उपभोक्ताआें ने पत्र भेजकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। गैस उपभोक्ता शिवशंकर सोनी, संतोष सिंह आदि ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि 403 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस दी जाती है। इसमेें गैस की होम डिलेवरी का चार्ज भी शामिल है लेकिन एजेंसी संचालक उपाभोक्ताआें को 405 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से गैस का वितरण कर रहा है। साथ ही होम डिलेवरी भी नहीं की जाती। हालत यह है कि 22 दिन के बजाए 45 दिन में उपभोक्ताआें को सिलेंडर मयस्सर हो पाता है। उपभोक्ताआें ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर गैस व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की।