महोबा। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बारीगढ़ में कुछ लोगाें ने एक ग्रामीण को गोली मार दी जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। बदमाश उसके पास से पांच हजार रुपए नकद तथा उसकी बाइक लूट ले गए। गोली लगने से घायल को नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। कसबा बारीगढ़ निवासी जयकरन 50 पुत्र बल्देव गुरुवार को घर जा रहा था तभी रास्ते में दो लोगाें ने उसे घेर लिया। हाथ में तमंचा देख वह भाग खड़ा हुआ। भागते समय उस पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे गोली उसके शरीर में धंस गई। नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकाें ने मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। घटना की तहरीर मृतक के परिजनाें ने थाना बारीगढ़ में दी है।
हज यात्रा के लिए 12 लोग चयनित
महोबा। उप्र राज्य हज समिति द्वारा हज करने जाने वाले आवेदकों का लाटरी से चयन किया गया है। इसमे जिले से 12 लोगों को हज जाने का सौभाग्य मिला है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज 2012 में जाने के लिए चयनित लोगों में नुसरत उल्ला खां, मुनव्वर अली,फजलुर्रहमान, अब्दुल रहमान, वहीदउर्रहमान, राशिद अब्दुल, शेख रहमत, मुहम्मद मुईन खान,बाबू,जहीरद्दीन,सैयद शहनवाज हुसैन, मिद्दन आदि का नाम सूची में है। इस प्रकार पुराने सदस्यों को मिलाकर कुल हज यात्रियों की संख्या 24 हो गई है।
युवक को सांप ने डंसा, झांसी रिफर
महोबा। ग्राम बम्हौरी पुरवा में एक युवक को सांप ने डंस लिया जिससे वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में परिजनाें ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत नाजुक होने पर डाक्टराें ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। ग्राम बम्हौरी पुरवा निवासी महाजन (30) पुत्र चंद्रकिशोर बुधवार की देर शाम अपने खेत से घर लौट रहा था तभी रास्ते में अचानक सांप ने उसे डंस लिया जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना उसके परिजनाें को दी। परिजनाें ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने के कारण चिकित्सकाें ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया।
वेतन मांगा तो की मारपीट, सुरक्षा की मांग
कबरई (महोबा)। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे अज्जू पुत्र शिवनारायण सिंह ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वह अखिलेश यादव के यहां ट्रैक्टर चलाता था जब वेतन मांगा तो गाली गलौज कर मारपीट की और भगा दिया जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। एसपी से अविलंब उसका वेतन दिलाने और मारपीट के दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।