{"_id":"77432","slug":"Mahoba-77432-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षण में रुचि न लेने पर प्रधानाध्यापक निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षण में रुचि न लेने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
Mahoba
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
महोबा। विकासखंड जैतपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय मगरौल कला में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, एकल कक्ष के लिए भेजी गई धनराशि के आहरण करने के लिए चेक जारी करने में हेराफेरी करने, एक कक्ष की प्रेषित धनराशि का दुरुपयोग करने और शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गंगा सिंह राजपूत ने कन्या प्राथमिक विद्यालय मंगरौल कला के निरीक्षण दौरान पाया कि एकल कक्ष की प्रेषित धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। विद्यालय के बच्चाें का शैक्षिक स्तर शून्य है। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और प्राथमिक विद्यालय बम्हौरिया में संबद्ध कर दिया।
महोबा। विकासखंड जैतपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय मगरौल कला में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, एकल कक्ष के लिए भेजी गई धनराशि के आहरण करने के लिए चेक जारी करने में हेराफेरी करने, एक कक्ष की प्रेषित धनराशि का दुरुपयोग करने और शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गंगा सिंह राजपूत ने कन्या प्राथमिक विद्यालय मंगरौल कला के निरीक्षण दौरान पाया कि एकल कक्ष की प्रेषित धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। विद्यालय के बच्चाें का शैक्षिक स्तर शून्य है। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और प्राथमिक विद्यालय बम्हौरिया में संबद्ध कर दिया।