खन्ना (महोबा). इलाहाबाद बैंक खन्ना से धोखाधड़ी कर एक ग्रामीण के खाते से अज्ञात लोगाें ने 20 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक में पैसा निकालने पहुंचने पर ग्रामीण को इस गोलमाल की जानकारी मिली। पीड़ित ने उच्चाधिकारियाें से पत्र भेजकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की। साथ ही दोषी अधिकारियाें के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की बात कही।
ग्राम खन्ना निवासी रामाधार पुत्र मन्नी व रूपरानी पत्नी रामाधार का संयुक्त खाता इलाहाबाद बैंक खन्ना में है। खाता धारक ने दिसंबर 2011 में अपने खाता संख्या 4130 में 11 हजार रुपए जमा किए थे। कुछ दिन पहले जब वह बैंक में पैसा निकालते गया तो पता चला कि उसके खाते से 20 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाले गए हैं। इस पर इलाहाबाद बैंक प्रबंधक राजेश नायक का कहना है कि खाता दो लोगाें के नाम से संचालित है। मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।