महोबा। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकलांगों की विकास योजनाओं का सीधे त्वरित लाभ दिलाने की मांग विकलांगों ने जिलाधिकारी डा. काजल से की है।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि गरीब विकलांगों को गरीबी रेखा के कार्ड बनवाए जाएं, जिला व तहसील स्तर पर विकलांगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यालय खोला जाए। आवासहीन विकलांगों को आवास दिए जाएं। विकलांग कोटे में सरकारी रिक्तियों पर प्राथमिकता से काम कराया जाए। सभी विकलांगों को समाज कल्याण से अनुदान दिलाया जाए। ज्ञापन में विकलांगों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की पेंशन दिलाए जाने की मांग की। जिले में विकलांगों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का सर्वे कराकर हर पात्र विकलांग को उसका लाभ दिलाया जाए। डीएम डा. काजल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।