कुलपहाड़ (महोबा)। सड़क पर खड़ी बाइक में टेंपो की टक्कर लगने से बाइक सवार और टेंपो चालक का विवाद हो गया। इससे गुस्साए टेंपो चालक ने बाइक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। टेंपो चालक अपने साथियाें के साथ टेंपो लेकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली कुलपहाड़ में दर्ज करा दी गई है। ग्राम ननवारा निवासी लक्ष्मीप्रसाद बुधवार को अपने मामा से मिलकर ग्राम मुढ़ारी से वापस ननवारा जा रहा था। मुढ़ारी गांव में ही उसने सड़क के बीचाेंबीच बाइक खड़ी कर दी। तभी सामने से आ रही टेंपो बाइक में लग गई। बाइक सवार और टेंपो चालक का विवाद हो गया। टेंपो चालक ने बाइक में आग लगा दी।