चरखारी (महोबा)। उप जिलाधिकारी चरखारी पीके जैन ने कोटेदार द्वारा रेट से अधिक कीमत पर राशन वितरण करने पर उसके विरुद्ध एक हजार रुपए जुर्माना और ठीक तरह से काम करने की चेतावनी दी।
ग्राम भटेवरा निवासी इंद्रपाल का गांव में ही राशन का कोटा है। कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने की शिकायत कार्डधारकाें ने उप जिलाधिकारी चरखारी से की थी। जिस पर एसडीएम ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक चरखारी रामआसरे वर्मा को सौंपी थी। जांच दौरान शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने कोटेदार पर एक हजार रुपए का जुर्माना कर भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न किए जाने की चेतावनी दी।
चरखारी (महोबा)। उप जिलाधिकारी चरखारी पीके जैन ने कोटेदार द्वारा रेट से अधिक कीमत पर राशन वितरण करने पर उसके विरुद्ध एक हजार रुपए जुर्माना और ठीक तरह से काम करने की चेतावनी दी।
ग्राम भटेवरा निवासी इंद्रपाल का गांव में ही राशन का कोटा है। कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने की शिकायत कार्डधारकाें ने उप जिलाधिकारी चरखारी से की थी। जिस पर एसडीएम ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक चरखारी रामआसरे वर्मा को सौंपी थी। जांच दौरान शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने कोटेदार पर एक हजार रुपए का जुर्माना कर भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न किए जाने की चेतावनी दी।