कुलपहाड़ (महोबा)। अब कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्याओें के निराकरण के लिए अकारण पैसा खर्च कर धूप में जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कसबे मेें ही सभी प्रकार की समस्याएं दर्ज कर उनका पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अधिकारियों से निराकरण कराएंगी। कसबे में विधायक के समस्या निवारण कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कार्यालय प्रभारी दीपक कौशिक ने यह बात कही।
बुधवार को कार्यालय प्रभारी श्री कौशिक ने कहा कि हर ग्रामीण की समस्या को कंप्यूटर में दर्ज कराया जाएगा। इसकी मानीटरिंग उमा भारती करेंगी और अधिकारियों से सीधे बात कर हर हाल में समस्याएं निस्तारित कराएंगी ताकि ग्रामीणाें को जिला मुख्यालय की दौड़ धूप से निजात मिल सके। इस मौके पर राधेलाल यादव, शरदेंदु अड़जरिया, राकेश अड़जरिया, अनिल मिश्रा, विनोद रिछारिया, सेंगर, जितेंद्र परिहार, कमलेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।