बेलाताल (महोबा)। कसबे में बालू की आवक बंद हो जाने से बालू के दाम ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों में बालू क ा खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। इससे खनिज विभाग को लाखों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है।
मप्र की खदानें बंद होने से यहां बालू की आवक अचानक बंद हो गई है। क्षेत्र के बड़खेरा बांध, ब्रह्मा नदी, गरौली नदी और आसपास के बड़े नालों से ग्रामीण बालू माफिया धड़ल्ले से दिन रात बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। खंदियापुरा मुहल्ले के सुंदर रैकवार, मनोज, दिनेश आदि ने बताया कि 10 माह पहले बालू का एक डम्फर 5 हजार रुपए में आता था। अब बालू का डम्फर 13 हजार रुपए में आता है। इसी प्रकार बालू का एक ट्रैक्टर जो 15 सौ रुपए में आता था, अब तीन हजार से ज्यादा में आने लगा है। एसडीएम नागेंद्र सिंह द्वारा आए दिन बालू माफियाओं के वाहन बंद किए जाते हैं फिर भी चोरी छिपे बालू का अवैध खनन जारी है। वहीं बालू का आवक रुकने से यहां क्षेत्र में चल रही इंदिरा आवास योजना और ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले सीसी रोड और अन्य निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं।
निजी मकानों में लोगों ने सभी प्रकार के निर्माण कार्य बालू की कमी के चलते बंद हो गए हैं। एसडीएम नागेंद्र सिंह का कहना है कि बालू के अवैध कारोबार में सबसे अधिक कार्रवाई कुलपहाड़ में ही हुई है। एक-एक वाहन पर 25-25 हजार रुपए तक जुर्माना पेनाल्टी लगाई जाती है ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके फिर भी वे मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई करेंगें।