श्रीनगर /अजनर (महोबा)। जिले में तीन जगहों पर आग लगने से लाखो रुपए की फसल के नुकसान का अनुमान है। इसमें श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में जहां गन्ने के खेत में आग लगने से करीब 80 हजार रुपए की फसल जलकर राख हो गई वहीं क्षेत्र में मनरेगा से ग्राम समाज की पहाड़िया से लाखाें रुपए की लागत से कराया गया वृक्षारोपण आग की भेंट चढ़ गया। इससे दो लाख रुपए के पेड़ जलकर राख हो गए। उधर ग्राम टिकरिया में हाईटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी गन्ने की फसल में गिरने से करीब 80 हजार रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
ग्राम सिजहरी में गन्ने के खेत में आग लगने से करीब 80 हजार रुपए की फसल जलकर राख हो गई। साथ ही स्प्रिंकलर सेट के 10 पाइप भी जल गए। आग लगने की घटना के वक्त परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।
ग्राम सिजहरी निवासी नरोत्तम राजपूत पत्नी के साथ बाहर गए थे। करीब तीन बीघे में उन्हाेंने गन्ने की बुवाई कराई थी जो अब पूर्ण रूप से तैयार हो गई थी। मंगलवार की रात कुछ लोगाें ने गन्ने की खड़ी फसल में आग लगा दी जिससे खेत में खड़ी फसल धू-धूकर जलने लगी। अग्निकांड में 60 हजार रुपए से अधिक कीमत की फसल जलकर राख हो गई। साथ ही खेत में रखे हजाराें रुपए कीमत के 10 पाइप भी जल गए। बुधवार को जब पत्नी खेत गई तो फसल जली मिली। उसने इसकी जानकारी पति को दी। पति ने इसकी सूचना थाने एवं राजस्व विभाग के अधिकारियाें को दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कराई जाएगी।
श्रीनगर में ही मनरेगा से ग्राम समाज की पहाड़िया से लाखाें रुपए की लागत से कराया गया वृक्षारोपण आग की भेंट चढ़ गया। इससे दो लाख रुपए के पेड़ जलकर राख हो गए। उधर ग्राम टिकरिया में हाईटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी गन्ने की फसल में गिरने से करीब 80 हजार रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
ग्राम डिगरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे ग्राम समाज की पहाड़िया पर 2008-09 में मनरेगा के पैसे से हजाराें की संख्या में पेड़ लगाए गए थे जो कुछ बड़े थे। पहाड़िया से सटा हुआ मरघट बना है। सोमवार की रात को गांव में एक वृद्ध की मौत हो गई। मंगलवार को गांव के लोगाें ने उसका दाह संस्कार किया। मरघट की आग पहाड़िया के वृक्षाें तक पहुंच गई और करीब 1500 वृक्षाें को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम प्रधान कामता कुशवाहा ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पा सके। आग से करीब दो लाख रुपए के पेड़ाें की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितीश कुमार का कहना है कि उन्हें अग्निकांड की कोई जानकारी नहीं है, पता लगाया जाएगा।
उधर ग्राम टिकरिया निवासी करन सिंह पुत्र खलक सिंह के गन्ने के खेत से एचटी लाइन निकली हुई है। मंगलवार को दोपहर में अचानक तेज हवा के चलते बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी गन्ने के खेत में जा गिरी। जिससे करीब डेढ़ बीघे में लगा गन्ना जलकर राख हो गया। ग्रामीणाें ने पंपिंग सेट मशीन से पानी लाकर पर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना से करीब 80 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।