श्रीनगर (महोबा)। कानुपर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरेला ग्राम के पास तीन असलहाधारी बाइक सवार बदमाशाें ने दंपति को मारपीट कर तमंचे के बल पर छह हजार रुपए नगद और सोने के जेवरात लूट लिए। तभी पीड़ित ग्रामीण शोर मचाता हुआ बदमाशाें का बाइक से पीछा करने लगा। शोरगुल सुनकर एकजुट हुए ग्रामीण पीछा करने लगे और आगे घेराबंदी कर लुटेरों को पुलिस से पकड़वाया। इसबीच ग्रामीणों की भारी संख्या देख बदमाशाें ने फायरिंग कर दी जिससे एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा निवासी प्रेमचंद्र पटेल मंगलवार की देरशाम बाइक से पत्नी सोमवती को लेकर घर वापस आ रहा था। तभी थाना महाराजपुर के ग्राम गरेला के पास तीन बाइक सवार बदमाशाें ने प्रेमचंद्र की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचा लगाकर लूटपाट करने लगे। प्रेमचंद्र के विरोध करने पर उस पर तमंचे के बट से प्रहार कर दिया और पत्नी के जेवरात व छह हजार रुपए नगद लूटकर चल दिए। तभी प्रेमचंद्र ने पत्नी को घटनास्थल पर ही छोड़कर बदमाशाें के पीछे बाइक लगा दी और शोर मचाता हुआ चल दिया। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए और बदमाशाें के पीछे लग गए। तभी बदमाशाें ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे ऊजरा निवासी एक ग्रामीण कैलाश कुशवाहा घायल हो गया। उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण के घायल होने के बाद चाराें तरफ से ग्रामीणाें ने मोटर साइकिलाें और चार पहिया वाहनाें से बदमाशाें की घेराबंदी कर ली। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणाें के सहयोग से बदमाश भिम्मे उर्फ मोहित, प्रमोद चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया निवासी महाराजपुर को पकड़ लिया। उसके पास से जेवरात और छह हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पकड़े गए बदमाश प्रमोद पर एमपी में लूट और हत्या के करीब दस मुकदमे दर्ज हैं।
महोबा में लूट
महोबा। एक पखवारे में चार स्थानाें पर लूट हुई। कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मुढ़ारी निवासी श्याम बिहारी के साथ 3 मई को, 5 मई को कोतवाली चरखारी के ग्राम सालट निवासी जगप्रसाद व साथी धमनू पाल के साथ रात में, 7 मई को राठ मार्ग पर मिशन चौराहे के पास एक बाइक सवार युवक और 15 मई को श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम गरेला में तीन बदमाशाें ने दंपति को लूट लिया। ब्यूरो
श्रीनगर (महोबा)। कानुपर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरेला ग्राम के पास तीन असलहाधारी बाइक सवार बदमाशाें ने दंपति को मारपीट कर तमंचे के बल पर छह हजार रुपए नगद और सोने के जेवरात लूट लिए। तभी पीड़ित ग्रामीण शोर मचाता हुआ बदमाशाें का बाइक से पीछा करने लगा। शोरगुल सुनकर एकजुट हुए ग्रामीण पीछा करने लगे और आगे घेराबंदी कर लुटेरों को पुलिस से पकड़वाया। इसबीच ग्रामीणों की भारी संख्या देख बदमाशाें ने फायरिंग कर दी जिससे एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा निवासी प्रेमचंद्र पटेल मंगलवार की देरशाम बाइक से पत्नी सोमवती को लेकर घर वापस आ रहा था। तभी थाना महाराजपुर के ग्राम गरेला के पास तीन बाइक सवार बदमाशाें ने प्रेमचंद्र की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचा लगाकर लूटपाट करने लगे। प्रेमचंद्र के विरोध करने पर उस पर तमंचे के बट से प्रहार कर दिया और पत्नी के जेवरात व छह हजार रुपए नगद लूटकर चल दिए। तभी प्रेमचंद्र ने पत्नी को घटनास्थल पर ही छोड़कर बदमाशाें के पीछे बाइक लगा दी और शोर मचाता हुआ चल दिया। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए और बदमाशाें के पीछे लग गए। तभी बदमाशाें ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे ऊजरा निवासी एक ग्रामीण कैलाश कुशवाहा घायल हो गया। उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण के घायल होने के बाद चाराें तरफ से ग्रामीणाें ने मोटर साइकिलाें और चार पहिया वाहनाें से बदमाशाें की घेराबंदी कर ली। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणाें के सहयोग से बदमाश भिम्मे उर्फ मोहित, प्रमोद चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया निवासी महाराजपुर को पकड़ लिया। उसके पास से जेवरात और छह हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पकड़े गए बदमाश प्रमोद पर एमपी में लूट और हत्या के करीब दस मुकदमे दर्ज हैं।
महोबा में लूट
महोबा। एक पखवारे में चार स्थानाें पर लूट हुई। कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मुढ़ारी निवासी श्याम बिहारी के साथ 3 मई को, 5 मई को कोतवाली चरखारी के ग्राम सालट निवासी जगप्रसाद व साथी धमनू पाल के साथ रात में, 7 मई को राठ मार्ग पर मिशन चौराहे के पास एक बाइक सवार युवक और 15 मई को श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम गरेला में तीन बदमाशाें ने दंपति को लूट लिया। ब्यूरो