महोबा। भीषण गर्मी और तेज धूप से राहगीराें को राहत दिलाने के लिए समाजसेवी आगे आ गए हैं। कई जगह पौशाला खोलकर ठंडा पानी पिलाया जा रहा है। वहीं मंगलवार को तहसील चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास समाजसेवियाें ने शर्बत पिलाया। गर्मी से परेशान राहगीराें का शर्बत पीकर दिमाग तरोताजा हो गया।
शहर में गर्मी के दिनाें में हर साल समाजसेवी संस्थाएं पौशाला खुलवाकर पानी का इंतजाम करती हैं। इसी कड़ी में इंडियन पेट्रोल पंप के सामने पौशाला लगाकर लोगाें को पानी पिलाया। इसी तरह आल्हा चौक के पास, रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड के पास राहगीराें को ठंडा पानी पिलाने के लिए पौशाला बनाया गया है। दूर दराज से आने वाले लोग ठंडा पानी पीकर खुश हो जाते हैं। मंगलवार को समाजसेवी ज्ञानेश अवस्थी, जसपाल सिंह, अमित शर्मा, मेवालाल परदेसी, अजय पालीवाल, ऋषभ पालीवाल, रितेश पचौरी आदि ने हनुमान मंदिर के बाहर लोगाें को शर्बत पिलाया।