महोबा। जनपद के तीन स्थानाें पर दो युवतियाें समेत तीन लोगाें ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनाें ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी योगेंद्र सिंह (19) पुत्र देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसने यह बात अपने परिजनाें को बताई। परिजनाें ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर थाना कबरई के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी खुशबू (18) पुत्री दिलावर ने गृह कलह से तंग आकर जहर खा लिया। परिजनाें ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ग्राम रैपुरा निवासी भूरी (20) पत्नी पूरन ने गृह कलह से परेशान होकर जहर खा लिया उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भूमि से कब्जा हटवाने की मांग
श्रीनगर (महोबा)। ग्राम सिजवाहा में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत ग्रामीण ने जिलाधिकारी से कर के कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। ज
ग्राम सिजवाहा निवासी देशराज पुत्र पंचुवा श्रीवास ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव का टूडा पुत्र भवानीदीन और उसका पुत्र छत्रपाल नाले का पानी रोककर ग्राम समाज की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करना चाहता है। मना करने पर गाली गलौज कर व जान से मारने की धमकी देता है जिसकी सूचना थाने में दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में ग्रामीण ने कब्जा हटाए जाने की मांग की है।