महोबा। जिले में दो स्थानाें पर एक महिला और युवक ने जहर खाकर और ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना खन्ना के ग्राम कुम्हारिन खोड़ा निवासी राजकुमारी (25) पत्नी कल्लू प्रजापति ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसने परिजनाें को जहर खाने की बात बताई। नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चरखारी प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूपा निवासी भगवत (24) पुत्र जागेश्वर राजपूत पेट की बीमारी से परेशान रहता था। काफी इलाज के बाद भी उसे आराम न मिलने पर मंगलवार को सुबह सूपा रेलवे स्टेशन के पास झांसी मानिकपुर रेल लाइन पर ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई उमेश यादव का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान भी रहता था।