महोबा। तहसील दिवस में पेयजल का मुद्दा छाया रहा। 22 शिकायताें में सबसे ज्यादातर शिकायतें पानी और बिजली से संबंधित रहीं। वहीं कुलपहाड़ में आयोजित तहसील दिवस में पानी, बिजली और अवैध कब्जे की शिकायतें आईं। इन पर अधिकारियाें ने समस्या का निराकरण कराए जाने के संबंधित अधिकारियाें को निर्देश दिए।
शहर के मोहल्ला समद नगर निवासी ज्योति राठौर, सरस्वती, आशीष, मुन्नी, शकुंतला, जयसिंह परिहार सहित तमाम लोगाें ने तहसील दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ला समद नगर में रानी दुर्गावती स्कूल के पीछे पीने के पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की। शहर के मोहल्ला छजमनपुरा निवासी प्रभात कुमार सुल्लेरे ने तहसील दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितीश कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मौजा महोबा की संक्रमणि भूमिधरी के रूप में प्रार्थी का नाम अंकित है लेकिन हलका लेखपाल ने जानबूझकर प्रार्थी की आराजी नंबर 1119/2अ रकबा 0.9470 हेक्टेयर को प्रार्थी के खाते में अंकित नहीं किया। मोहल्ला छिपयानापुरा निवासी महेंद्र कुमार, मुरलीधर ने गैस समस्या की शिकायत की। साथ ही शहर में चल रहे गैस रिफलिंग के धंधे को बंद कराए जाने की मांग की। ग्राम सिजहरी निवासी लालदिमान पुत्र किशोरी ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका भतीजा महेश पुत्र रामस्वरूप यादव और उसका दामाद रामबाबू निवासी चिल्ली उसकी 12 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
कुलपहाड़ प्रतिनिधि के मुताबिक ग्राम पहाड़िया निवासी रामेश्वर, शिवकुमार, स्वामी प्रसाद, कलुवा, राजू परिहार ने एडीएम एके द्विवेदी को दिए शिकायती पत्र में रामेश्वर राजपूत के गैरेज के सामने एक हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की। ग्राम ठठेवरा निवासी संतोष सिंह, पवन सिंह, शोभा, बलराम, वंशीलाल ने बताया कि उनके गांव के अधिकतर हैंडपंप खराब पड़े हैं जिन्हें सही कराया जाए। कसबे के मोहल्ला टौरिया निवासी जगत सिंह यादव ने बिजली का बिल रीडिंग से अधिक भेज दिए जाने और शिकायत करने पर टालमटोल नीति अपनाने की शिकायत की। कसबे के जमुना प्रसाद, मनीष पाठक ने बिजली कटौती और लो वोल्टेज के चलते पेयजल समस्या की शिकायत की।