बेलाताल (महोबा)। कसबे में बढ़ रही गैस की किल्लत के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने टीम के साथ मार्केट में छापा मारा। तीन दुकानाें से करीब नौ गैस सिलेंडर बरामद किए। एसडीएम की इस कार्रवाई से तमाम दुकानदार दुकानें बंद कर खिसक गए। अधिकारियाें ने सिलेंडर कब्जे में ले लिए हैं।
उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ नागेंद्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक भोलानाथ मकाड़िया ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को बेलाताल कसबे के बाजार में छापा मारा। सबसे पहले प्रेम अग्रवाल के मिष्ठान भंडार से छापा दौरान छह सिलेंडर बरामद किए। इसके बाद मन्नी सेठ की मिठाई की दुकान से दो सिलेंडर और दिल्लीपत की चाय की दुकान से एक सिलेंडर पकड़कर जब्त कर लिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से दुकानदाराें में खलबली मच गई। एसडीएम श्री सिंह का कहना है कि कामर्शियल सिलेंडर का प्रयोग दुकानाें पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर दुकानाें पर पाए जाने पर दुकानदाराें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि घरेलू सिलेंडर दुकानाें पर रखने वालाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अधिकारियाें की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार खिसक गए।