महोबा। साईं कंप्यूटर फर्म के एक कर्मचारी ने अधिक रीडिंग वाले मीटर बदलकर नए मीटर लगाकर लाखाें रुपए का वारा न्यारा किया। साथ ही विभाग द्वारा दिए गए 50 बिजली मीटराें में से 9 मीटर में रीडिंग गायब कर दी जबकि 41 मीटर गायब हैं। फर्म के मैनेजर अमोद पांडेय ने फर्म के कर्मचारी अनूप हिंगवासिया पुत्र शिवनंदन हिंगवासिया के खिलाफ कोतवाली महोबा में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
साईं कंप्यूटर फर्म ने जिले में बिजली बिलाें का घर-घर जाकर वितरण करने, खराब मीटर बदलकर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाने का ठेका लिया था। फर्म ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए कुछ लोगाें को लगाया था। बिजली विभाग ने फर्म को 50 इलेक्ट्रानिक मीटर इशू किए थे लेकिन फर्म के कुछ कर्मचारियाें ने मनमाने तरीके से कार्य करके 9 पुराने मीटराें की रीडिंग गायब कर नए मीटर लगा दिए जबकि 41 मीटराें का कर्मचारियाें के पास कोई हिसाब किताब तक नहीं है। मीटर कहां लगाए गए, इसका वह कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर फर्म के मैनेजर अमोद पांडेय ने कर्मचारी अनूप हिंगवासिया के खिलाफ कोतवाली महोबा में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। फर्म के मैनेजर का कहना है कि 41 मीटराें का पता लगाया जाएगा। इसके बाद जहां खराब मीटर और पुराने मीटर हैं, उनके स्थान पर नए इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाएंगे। उधर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा का कहना है कि मीटर गायब होने की जानकारी उन्हें दी गई है लेकिन बाहर होने के कारण वह इस मामले में कुछ भी बता नहीं सके।