कुलपहाड़ (महोबा)। बहू की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत प्रकरण के मामले में ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने से क्षुब्ध होकर उसने खेत में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के किसानाें की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगवाहा निवासी हरगोविंद की बहू अनिल कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी जिस पर मृतका के भाई व पिता ने मृतका के ससुरालीजनाें पर हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाते हुए पति जगप्रसाद, सास लक्ष्मी, ससुर हरगोविंद और मामा दशरथ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हरगोविंद के बेटे जगप्रसाद ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से उसके पिता हरगोविंद खासे परेशान रहते थे। सोमवार की शाम को हरगोविंद खेत में जाने की बात कहकर घर से चला गया था। सुबह उसका शव पेड़ से लटका देख आसपास के किसानाें ने इसकी सूचना परिजनाें को दी। परिजनाें ने पुलिस को सूचना कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।