महोबा। बारिश से पहले ही पालिका प्रशासन ने सफाई अभियान चलाकर लोगाें को राहत देने का काम शुरू कर दिया है जिससे बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
शहर के मोहल्ला भटीपुरा में नाले के उफना जाने से कई लोगाें के दरवाजाें पर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया था। इससे लोगाें को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सफाई न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी।
इससे नाले का पानी गलियाें और लोगाें के दरवाजाें पर पहुंच रहा था। इस पर पालिका प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब अभियान चलाकर नाले की सफाई शुरू करा दी है। पालिका के सफाई कर्मियाें की फौज देखकर लोगाें ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि हर साल शहर के नालाें की सफाई बारिश से पूर्व कराई जाती है लेकिन नालाें की सफाई होने से पहले ही बारिश शुरू हो जाती थी। इससे समुचित सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती थी जिसके चलते पालिका प्रशासन ने इस दफा बारिश से पहले ही सफाई कर्मियाें की टीमें बनाकर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। शहर के मोहल्ला भटीपुरा से शुरू किए गए इस अभियान से लोगाें ने राहत महसूस की।