महोबा। संत जोसफ विद्यालय प्रबंधन ने जुलाई से स्कूली बसें कबरई न भेजे जाने का फरमान जारी कर दिया है जिससे सैकड़ाें स्कूली बच्चाें का भविष्य अधर में लटक गया है। इससे अभिभावक भी अगले शिक्षण सत्र में बच्चाें की पढ़ाई को लेकर खासे चिंतित है।
गौरतलब है कि कबरई कसबे से करीब चार सौ से ज्यादा बच्चे संत जोसफ स्कूल महोबा शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन ने अप्रैल में कबरई के बच्चाें का प्रवेश ले लिया। प्रवेश लेने के बाद मई में अभिभावकाें के नाम विद्यालय प्रबंधन ने जुलाई से स्कूल तक बच्चों को लाने और ले जाने के लिए स्वयं वाहनाें की व्यवस्था किए जाने का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मिलते ही अभिभावक बच्चाें के भविष्य के प्रति चिंतित हो गए। अब उन्हें बच्चाें को कबरई कसबे से जिला मुख्यालय महोबा संत जोसफ स्कूल तक 25 किलोमीटर दूर बच्चाें को भेजने की चिंता सता रही है। कबरई निवसी कुलदीप कपूर, मधु गुप्ता, पप्पू पांडेय, ब्रजेंद्र सिंह परमार, अवधेश गुप्ता, मनीष त्रिपाठी सहित तमाम अभिभावकाें का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन के पास कबरई भेजने के लिए बसाें की व्यवस्था नहीं थी तो अप्रैल में ही अवगत कराना चाहिए था। अब बच्चाें का प्रवेश लेने के बाद इस तरह के नोटिस से अभिभावकाें की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर संत जोसफ स्कूल के प्रबंधक सर सोसई का कहना है कि अभिभावकाें को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया है।