महोबा। एक ग्रामीण ने वृद्ध कृषक को झांसा देकर किसान क्रेडिट कार्ड के 87 हजार रुपए हड़प लिए। अब अनपढ़ दलित वृद्ध कृषक न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। मामले पर जिले से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियाें की चौखट पर न्याय के लिए दस्तक दे चुके कृषक को अब तक न्याय नहीं मिला।
कोतवाली चरखारी के ग्राम टोला निवासी कृषक तुलसिया पुत्र कड़ोरा ने बताया कि सूपा ओरियंटल बैंक आफ इंडिया से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहयोग करने वाले गांव के ही सगुन सिंह ने 87 हजार रुपए बैंक में ही मुझसे ले लिए। इस किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़वाकर दस दिन में एक लाख रुपए से अधिक का किसान शक्तिकार्ड बनवाने का हवाला देते हुए रुपए लेकर अपने खाते में जमा कर लिया। बैंक द्वारा निर्गत पासबुक भी उसने अपने पास रख ली। अनपढ़ किसान ने बताया कि दो दिन बाद जब मैने उससे किसान शक्तिकार्ड बनवाने के लिए ठगे गए 87 हजार रुपए वापस मांगे तो उसने दुत्कार कर भगा दिया। कृषक ने बताया कि जिलाधिकारी से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियाें के सामने अपनी फरियाद सुनाई लेकिन प्रशासन नहीं पसीजा। कृषक ने बताया कि 4 अप्रैल को डीएम और पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कार्रवाई करने का आदेश कोतवाली चरखारी को दिया गया लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार कोतवाली के चक्कर लगाकर परेशान है।
उधर प्रकरण की शिकायत करने पर रुपए हड़पने वाला सगुन सिंह सरेआम जान की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी चरखारी श्रीप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले पर एक सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पीड़ित कृषक कोतवाली आने के बजाए इधर उधर भटक रहा है। उन्हाेंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। निष्कर्ष के बाद कार्रवाई की जाएगी।