अजनर (महोबा)। गेहूं क्रय केंद्र अजनर में बारदाना और पैसा न होने से क्रय केंद्राें पर खरीद करने के लिए स्वयं किसानाें को बारदाना लाना पड़ा। इसके बाद केंद्राें पर खरीद शुरू हुई।
अजनर गेहूं क्रय केंद्र पर पिछले एक हफ्ते से न पैसा है और न बारदाना है। इसके चलते चार दिनाें से सात ट्रैक्टर केंद्राें पर खड़े थे। खरीद न होने से दूर दराज से आए किसानाें में खासी नाराजगी दिखाई दी। बाद में किसानाें ने स्वयं बारदाना ले जाकर क्रय केंद्र पर दिया। इसके बाद खरीददारी शुरू हुई। क्रय केंद्र पर खरीददारी होने से किसान खासा खुश नजर आए और पिछले चार दिनाें से केंद्र पर डेरा डाले किसान आज बिक्री करने के बाद घर जा सके। क्रय केंद्र अजनर में 1500 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य था लेकिन बारदाना न होने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। केंद्र के आंकिक ने बताया कि बजट और बारदाना होता तो लक्ष्य एक सप्ताह पहले पूरा हो जाता। उन्हाेंने बताया कि अब तक कुल खरीद के लिए दस लाख रुपए आया है। जबकि 14.63 लाख रुपए की खरीद हो चुकी है।
अजनर (महोबा)। गेहूं क्रय केंद्र अजनर में बारदाना और पैसा न होने से क्रय केंद्राें पर खरीद करने के लिए स्वयं किसानाें को बारदाना लाना पड़ा। इसके बाद केंद्राें पर खरीद शुरू हुई।
अजनर गेहूं क्रय केंद्र पर पिछले एक हफ्ते से न पैसा है और न बारदाना है। इसके चलते चार दिनाें से सात ट्रैक्टर केंद्राें पर खड़े थे। खरीद न होने से दूर दराज से आए किसानाें में खासी नाराजगी दिखाई दी। बाद में किसानाें ने स्वयं बारदाना ले जाकर क्रय केंद्र पर दिया। इसके बाद खरीददारी शुरू हुई। क्रय केंद्र पर खरीददारी होने से किसान खासा खुश नजर आए और पिछले चार दिनाें से केंद्र पर डेरा डाले किसान आज बिक्री करने के बाद घर जा सके। क्रय केंद्र अजनर में 1500 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य था लेकिन बारदाना न होने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। केंद्र के आंकिक ने बताया कि बजट और बारदाना होता तो लक्ष्य एक सप्ताह पहले पूरा हो जाता। उन्हाेंने बताया कि अब तक कुल खरीद के लिए दस लाख रुपए आया है। जबकि 14.63 लाख रुपए की खरीद हो चुकी है।