{"_id":"76933","slug":"Mahoba-76933-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता जागरूकता मेला लगाकर बढ़ाएं मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता जागरूकता मेला लगाकर बढ़ाएं मतदाता
Mahoba
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
कबरई (महोबा)। अगले माह होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर कसबे में मतदाता मेला लगाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें 289 लोगों ने नाम बढ़ाने के लिए आवेदन दिया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित मतदाता मेला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यप्रकाश पांडेय ने किया। मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हर युवक को मतदान करने का अधिकार चुनाव आयोग से मिल जाता है ऐसी स्थिति में हमें हर हाल में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराना चाहिए। मेले में आए बीएलओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा प्रबंध करें कि एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में वंचित न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में न रहे। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कबरई की कुल आबादी 28617 है यहां अभी तक कुल 19299 मतदाता नगर पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज हैं। हर बीएलओ को चाहिए कि घर घर जाकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करने के साथ पात्र व्यक्ति का नाम सरल तरीके से शामिल कराए ताकि उन्हें होने वाले निकाय चुनाव में मतदान करने का पहला मौका मिल सके। मतदाता मेले में कुल 284 आवेदन नाम शामिल कराने के लिए आए। 3 मतदाताओं के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई गई। 12 मतदाताओं के नाम संशोधन कराने के लिए आए। इस मौके पर 26 बीएलओ के अलावा राम बाबू द्विवेदी, राम सजीवन सिंह, किशोरी, बृम्हपाल बाबूलाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नाम शामिल कराने के लिए अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। जिले में कबरई सर्वाधिक मतदाताओं वाली नगर पंचायत बन गई हैं यहां 19299 मतदाता और 15 वार्ड तो कुलपहाड़ में 15797 मतदाताओं के साथ 13 वार्ड, खरेला में 12509 मतदाताओं के अलावा 12 वार्ड हैं।
कबरई (महोबा)। अगले माह होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर कसबे में मतदाता मेला लगाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें 289 लोगों ने नाम बढ़ाने के लिए आवेदन दिया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित मतदाता मेला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यप्रकाश पांडेय ने किया। मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हर युवक को मतदान करने का अधिकार चुनाव आयोग से मिल जाता है ऐसी स्थिति में हमें हर हाल में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराना चाहिए। मेले में आए बीएलओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा प्रबंध करें कि एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में वंचित न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में न रहे। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कबरई की कुल आबादी 28617 है यहां अभी तक कुल 19299 मतदाता नगर पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज हैं। हर बीएलओ को चाहिए कि घर घर जाकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करने के साथ पात्र व्यक्ति का नाम सरल तरीके से शामिल कराए ताकि उन्हें होने वाले निकाय चुनाव में मतदान करने का पहला मौका मिल सके। मतदाता मेले में कुल 284 आवेदन नाम शामिल कराने के लिए आए। 3 मतदाताओं के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई गई। 12 मतदाताओं के नाम संशोधन कराने के लिए आए। इस मौके पर 26 बीएलओ के अलावा राम बाबू द्विवेदी, राम सजीवन सिंह, किशोरी, बृम्हपाल बाबूलाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नाम शामिल कराने के लिए अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। जिले में कबरई सर्वाधिक मतदाताओं वाली नगर पंचायत बन गई हैं यहां 19299 मतदाता और 15 वार्ड तो कुलपहाड़ में 15797 मतदाताओं के साथ 13 वार्ड, खरेला में 12509 मतदाताओं के अलावा 12 वार्ड हैं।