महोबा। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताआें को जागरूक करने के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के माध्यम से मतदाताआें का ध्यान खींचा। बुंदेली कलाकाराें ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित कर दर्शकाें को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियाें ने निर्भीक होेकर मतदान करने की सलाह दी।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताआें को मतदान के प्रति प्रेरित करने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन कराने के लिए जागरूकता मेला हुआ। रविवार को नगर पालिका परिसर में तैनात बीएलओ और उनके प्रभारियाें की मौजूदगी में नाम जोड़ने घटाने और संशोधन करने का अभियान चला। उसके बाद शाम से तहसील परिसर मतदाताआें को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध आल्हा गायक बच्चा सिंह ने आल्हा गायन प्रस्तुत कर दर्शकाें में वीर रस भर दिया। वहीं वंशगोपाल यादव ने पृथ्वीराज सिंह चौहान और आल्हा के युद्ध का वर्णन कर महोबा के इतिहास को जीवंत किया। इसके बाद किशोर मंच के कलाकाराें ने मयूर नृत्य, राई नृत्य पेश कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। वहीं रामचरण यादव ने अपने साथियाें के साथ दिवारी नृत्य प्रस्तुत कर बुंदेली विधा को ताजा किया। इसके अलावा तमाम प्रसिद्ध कलाकाराें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कला कौशल का परिचय दिया।
कार्यक्रम दौरान मौजूद उपस्थित जिलाधिकारी डा. काजल ने कलाकाराें को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। उन्हाेंने जागरूकता मेला का महत्व बताते हुए कहा कि मतदाता नामावली में अवसर का लाभ उठाते हुए नाम संशोधन, जोड़ने और घटाने का कार्य करवा सकते हैं। साथ ही उन्हाेंने कहा कि शहरी चुनाव में मतदाता निष्पक्ष और स्वविवेक से प्रत्याशियाें का चुनाव करें। कार्यक्रम में सीडीओ वाईके उपाध्याय, एडीएम एके द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितीश कुमार, एसडीएम विंध्यवासिनी राय, एसडीएम चरखारी पीके जैन, एसडीएम कुलपहाड़ नागेंद्र कुमार, तहसीलदार एके मौर्या, ईओ राजेश श्रीवास्तव और लिपिक अरुण शुक्ला समेत तमाम पालिका कर्मचारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।