{"_id":"76931","slug":"Mahoba-76931-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"पर्यवेक्षक के सामने ठाेंकी दावेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पर्यवेक्षक के सामने ठाेंकी दावेदारी
Mahoba
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
महोबा। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के सामने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत से चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवाराें की भीड़ उमड़ी। नगर पालिका परिषद महोबा से सबसे ज्यादा 10 दावेदाराें ने आवेदन किया। कबरई और कुलपहाड़ में तीन-तीन और खरेला से दो दावेदाराें ने आवेदन किए। इसके पहले पर्यवेक्षक ने तैयारियाें की प्रभारियाें के साथ बैठक कर गहन समीक्षा की। शहर के कृष्णा अमृत मंडपम में सोमवार को शहरी चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि रघुनाथ द्विवेदी की मौजूदगी में समीक्षा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता के साथ नगर पालिका के प्रभारी सुभाष सैनी, चरखारी प्रभारी भारत विशाल शुक्ला व त्रिलोक मोहन तिवारी, नगर पंचायत कुलपहाड़ प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल, कबरई प्रभारी विजय खरे, खरेला प्रभारी सईद खान व संदीप शर्मा तथा मौजूद कार्यकर्ताआें के बीच चुनाव की मंत्रणा हुई। नगर पालिका परिषद से निवर्तमान पालिका अध्यक्ष भरोसीलाल अनुरागी, इंद्रेश बाबू, संजय सिंह वर्मा, कमलेश वर्मा, विनोद कोरी, धनीराम वर्मा, मूलचंद्र अहिरवार, दीपक अनुरागी, रामकिशोर श्रीवास, अरविंद अहिरवार ने दावेदारी ठाेंकते हुए आवेदन पत्र दिया। नगर पंचायत खरेला से परशुराम और हल्के श्रीवास्तव ने आवेदन लेकर अपनी दावेदारी जताई। नगर पंचायत कुलपहाड़ के लिए विमला देवी पत्नी गोपीबाबू अनुरागी, संतोष कुमार अनुरागी और देवीदीन अनुरागी ने भी आवेदन पत्र देकर सिंबल मांगा। नगर पंचायत कबरई के लिए अशोक सिंह परिहार, राजीव पालीवाल, नसीर अहमद ने अपनी पत्नियाें के आवेदन पत्र जमा किए। पर्यवेक्षक ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में आवेदन कर दावेदारी जता रहे संभावित प्रत्याशियाें से चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक संसाधनाें के साथ उनकी लोकप्रियता और आर्थिक स्तर की जानकारी ली।
महोबा। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के सामने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत से चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवाराें की भीड़ उमड़ी। नगर पालिका परिषद महोबा से सबसे ज्यादा 10 दावेदाराें ने आवेदन किया। कबरई और कुलपहाड़ में तीन-तीन और खरेला से दो दावेदाराें ने आवेदन किए। इसके पहले पर्यवेक्षक ने तैयारियाें की प्रभारियाें के साथ बैठक कर गहन समीक्षा की। शहर के कृष्णा अमृत मंडपम में सोमवार को शहरी चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि रघुनाथ द्विवेदी की मौजूदगी में समीक्षा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता के साथ नगर पालिका के प्रभारी सुभाष सैनी, चरखारी प्रभारी भारत विशाल शुक्ला व त्रिलोक मोहन तिवारी, नगर पंचायत कुलपहाड़ प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल, कबरई प्रभारी विजय खरे, खरेला प्रभारी सईद खान व संदीप शर्मा तथा मौजूद कार्यकर्ताआें के बीच चुनाव की मंत्रणा हुई। नगर पालिका परिषद से निवर्तमान पालिका अध्यक्ष भरोसीलाल अनुरागी, इंद्रेश बाबू, संजय सिंह वर्मा, कमलेश वर्मा, विनोद कोरी, धनीराम वर्मा, मूलचंद्र अहिरवार, दीपक अनुरागी, रामकिशोर श्रीवास, अरविंद अहिरवार ने दावेदारी ठाेंकते हुए आवेदन पत्र दिया। नगर पंचायत खरेला से परशुराम और हल्के श्रीवास्तव ने आवेदन लेकर अपनी दावेदारी जताई। नगर पंचायत कुलपहाड़ के लिए विमला देवी पत्नी गोपीबाबू अनुरागी, संतोष कुमार अनुरागी और देवीदीन अनुरागी ने भी आवेदन पत्र देकर सिंबल मांगा। नगर पंचायत कबरई के लिए अशोक सिंह परिहार, राजीव पालीवाल, नसीर अहमद ने अपनी पत्नियाें के आवेदन पत्र जमा किए। पर्यवेक्षक ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में आवेदन कर दावेदारी जता रहे संभावित प्रत्याशियाें से चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक संसाधनाें के साथ उनकी लोकप्रियता और आर्थिक स्तर की जानकारी ली।