पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महोबा। मुकद्दस माह रमजान के पहले दिन मस्जिदाें में भारी भीड़ जुटी। इफ्तार के समय मस्जिदाें में नवयुवकाें और वृद्धाें के साथ बच्चाें ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 35 मस्जिदाें में तरावीह पढ़ाई जा रही है। बाहर से आए हाफिजाें ने डेरा जमा लिया है।
पहला रोजा शुरू होते ही मस्जिदें नमाजियाें से भर गईं। लोग मस्जिदाें में इबादत, तिलावत करते देखे गए। सबसे ज्यादा भीड़ रोजा इफ्तार के वक्त मस्जिदाें में देखने को मिली। बच्चाें ने भी पहला रोजा रखकर रोजे की शुरुआत की। आज का दिन रोजदाराें के लिए सबसे बड़ा दिन रहा। 15:25 घंटे का पहला रोजा रखा गया।
रोजे शुरू होने के साथ ही मस्जिदाें में रौनक बढ़ गई है। सुबह से रात तक मस्जिद में इबादत, तिलावत का सिलसिला जारी रहा। शहर के भटीपुरा, मकनियापुरा, समद नगर, भीतरकोट, मिल्कीपुरा, चौसियापुरा सहित 35 मस्जिदाें में तरावीह शुरू हुई। सात दिन की तरावीह पढ़ने वालाें की सबसे ज्यादा भीड़ जुटी। मुस्लिम बहुल इलाकाें में चहल पहल बढ़ गई है।
महोबा। मुकद्दस माह रमजान के पहले दिन मस्जिदाें में भारी भीड़ जुटी। इफ्तार के समय मस्जिदाें में नवयुवकाें और वृद्धाें के साथ बच्चाें ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 35 मस्जिदाें में तरावीह पढ़ाई जा रही है। बाहर से आए हाफिजाें ने डेरा जमा लिया है।
पहला रोजा शुरू होते ही मस्जिदें नमाजियाें से भर गईं। लोग मस्जिदाें में इबादत, तिलावत करते देखे गए। सबसे ज्यादा भीड़ रोजा इफ्तार के वक्त मस्जिदाें में देखने को मिली। बच्चाें ने भी पहला रोजा रखकर रोजे की शुरुआत की। आज का दिन रोजदाराें के लिए सबसे बड़ा दिन रहा। 15:25 घंटे का पहला रोजा रखा गया।
रोजे शुरू होने के साथ ही मस्जिदाें में रौनक बढ़ गई है। सुबह से रात तक मस्जिद में इबादत, तिलावत का सिलसिला जारी रहा। शहर के भटीपुरा, मकनियापुरा, समद नगर, भीतरकोट, मिल्कीपुरा, चौसियापुरा सहित 35 मस्जिदाें में तरावीह शुरू हुई। सात दिन की तरावीह पढ़ने वालाें की सबसे ज्यादा भीड़ जुटी। मुस्लिम बहुल इलाकाें में चहल पहल बढ़ गई है।