अजनर ( महोबा)। बारिश के मौसम में पशु संक्रामक रोगाें की चपेट में आने लगे हैं। अजनर में कंटीला रोग से चार पशुपालकाें की 30 बकरियाें ने दम तोड़ दिया। वहीं 16 पशु बीमार हैं। इससे पशुपालक परेशान हैं।
पशु चिकित्सा विभाग भले ही टीकाकरण अभियान चला रहा हो, लेकिन पशुआें में फैल रही बीमारियां नहीं थम रही हैं।
मंगलवार को अजनर के पशुपालक मुकेश की 12 और वीर सिंह की 18 बकरियाें की मौत हो गई। लखन की चार और मुन्ना की 12 बकरियां कंटीला रोग से बीमार हैं। बरसात के मौसम में पशुओं के बीमार होने से पशुपालकाें की चिंता बढ़ गई हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहेर सिंह राजपूत ने बताया सलैया में 50 और अजनर में 270 पशुआें को शिविर में टीका लगाया गया है। कुछ पशुओं को दवा भी पिलाई गई है। शिविर में पशुओं को लाने में कोताही बरतने वाले पशुपालकों के मवेशियों की मौत की खबर मिली है। ब्यूरो
अजनर ( महोबा)। बारिश के मौसम में पशु संक्रामक रोगाें की चपेट में आने लगे हैं। अजनर में कंटीला रोग से चार पशुपालकाें की 30 बकरियाें ने दम तोड़ दिया। वहीं 16 पशु बीमार हैं। इससे पशुपालक परेशान हैं।
पशु चिकित्सा विभाग भले ही टीकाकरण अभियान चला रहा हो, लेकिन पशुआें में फैल रही बीमारियां नहीं थम रही हैं।
मंगलवार को अजनर के पशुपालक मुकेश की 12 और वीर सिंह की 18 बकरियाें की मौत हो गई। लखन की चार और मुन्ना की 12 बकरियां कंटीला रोग से बीमार हैं। बरसात के मौसम में पशुओं के बीमार होने से पशुपालकाें की चिंता बढ़ गई हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहेर सिंह राजपूत ने बताया सलैया में 50 और अजनर में 270 पशुआें को शिविर में टीका लगाया गया है। कुछ पशुओं को दवा भी पिलाई गई है। शिविर में पशुओं को लाने में कोताही बरतने वाले पशुपालकों के मवेशियों की मौत की खबर मिली है। ब्यूरो